MLA Sajid Khan Pathan inspected Harihar Peth Idgah:विधायक साजिद खान पठान ने हरिहर पेठ ईदगाह का लिया जाएजा
अकोला पश्चिम विधानसभा मतदाता संघ के विधायक साजिद खान पठान द्वारा हरिहरपेठ ईदगाह को भेट दी गई। इस वक्त ईदगाह की साफ सफाई करने के आदेश देते हुए तार फेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए।
इस वक्त मनपा के अधिकारी अजय गुजर, जावेद जकरिया, मोहम्मद यूसुफ, फिरोज खान, रफीक कुरैशी, आर्किटेक्ट सोहेल खान, नईम फ़राज़, रिजवान खान, मंजूर अहमद सौदागर, मोहम्मद साबिर, नूरी भाई, सोनू खान, अब्दुल मोहसिन समेत परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0 Comments