Chain snatchers attack at Akola railway station:4 नंबर प्लेटफार्म पर चेन स्नेचिंग के बाद पीछा कर रहे हैं पति का चेहरा पत्थर से ठेचा हालत गंभीर
अकोला- 16 मार्च की रात लगभग 9:04 बजे अकोला के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचने पर अकोट अकोला मेमो ट्रेन में सूत्रों से जानकारी के अनुसार पत्नी का लगभग सवा लाख रुपए का मंगलसूत्र लेकर भाग रहे आरोपियों का हेमंत उमेश गावंडे जो की अंबिका नगर मलकापुर अकोला रहवासी है पीछा किया। भागते हुए अपराधियों ने हेमंत पर हमला कर दिया और पत्थरों से उसके चेहरे को बुरी तरह ठेच दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही अकोला शहर के एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी, रामदासपेठ के थानेदार मनोज बहूरे, जीआरपी की थानेदार अर्चना गाढवे फोरेंसिक विभाग की टीम और सभी आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे घायल हेमंत को पहले जिला सरकारी अस्पताल और फिर अकोला की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 Comments