3 lakh 90 thousand rupees were given to the Namrah tour operator to go for Umrah:टूर्स संचालक को उमरा जाने के लिए दिए थे 3 लाख 90 हजार, झांसा देकर हुआ फरार
अकोला के प्रसिद्ध नमराह इंटरनेशनल हज टूर्स एंड ट्रैवल के संचालक मोहम्मद तस्नीम अब्दुल नबी द्वारा अपने नमराह टूर्स एजेंसी नीता गेस्ट हाउस के समीप फतेह चौक रोड अकोला के माध्यम से नागरिकों को सऊदी अरब मे मक्का मदीना शरीफ की जियारत कराता है। पश्चात इसबार भी रमजान माह में 26 फरवरी से 13 अप्रैल 2025 तक मक्का मदीना उमराह टूर्स का आयोजन किया गया था। जिसमे अकोला जिले के पंचगव्हान खेल देशपांडे ता. तेल्हारा जिला अकोला के तीन लोगो का समावेश है। पीड़ित तीनों लोगों के नाम फैयाज खान वजीर खान 65 वर्ष, शमशाद बी अनिस खान 56 वर्ष, फरजाना बी शेख रज्जाक 53 वर्ष इनके साथ धोखाधड़ी करके मोहम्मद तस्नीम नामक नमराह टूर्स चालक फरार हो गया है। जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक के पास लिखित स्वरूप में पीडीतो ने दर्ज की तथा पीड़ितों ने हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि उन्हें 33 दिन के टूर्स के लिए प्रत्येकी 1 लाख 30 हजार ऐसे कुल 3 लाख 90 हजार रमजान माह में उमरा कराने के लिए ऑनलाइन तथा रोख स्वरूप में दिए गए थे। पश्चात वह दी गई तारीख में ट्रेन से मुंबई भी पहुंच गए थे। वहां पहुंचकर नमराह टूर्स संचालक से संपर्क किया गया तो उसने 4:00 बजे फ्लाइट होने का बताया किंतु समय बीतने के बाद भी वह नहीं पहुंचा तथा बाद में संपर्क किया गया तो दूसरी फ्लाइट में आपको ले जाया जाएगा ऐसा बताया तथा 5 से 6 दिन रुकने को कहा गया किंतु 9 दिन बीतने के बाद भी नमराह हज टूर्स वाला नहीं आया। इसके बाद 6 मार्च को वह वापस अपने घर लौटे और जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक के पास कराई। पीड़ित तीनों की मांग है कि संबंधित पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए तथा उनकी राशि उन्हें वापस दिलाने मे मदद की जाए।
0 Comments