Header Ads Widget

Akola Crime: Ankush Kadam stabbed Saurabh to death-कुख्यात गुंडे अंकुश कदम द्वारा सौरभ पर चाकू से वार कर की हत्या

Akola Crime: Ankush Kadam stabbed Saurabh to death-कुख्यात गुंडे अंकुश कदम द्वारा सौरभ पर चाकू से वार कर की हत्या
अकोला- अकोला के अकोट फाइल थाना अंतर्गत एक युवक की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई। प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार गुंडागर्दी करने वाले आरोपी अंकुश रविंद्र कदम निवासी भीम चौक द्वारा खाना खाने के बाद  टहलने के लिए निकले सौरभ को रोक कर उससे पैसों की मांग की और पैसे नहीं देने पर अंकुश कदम द्वारा सौरभ दिलीप खोबरागड़े पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने आज अपना दम तोड़ दिया। आपको बता दे कि, आरोपी अंकुश कदम यह परिसर में दहशत निर्माण करता है तथा अवैध धंदे भी चलाता है। ऐसा स्थानीय नागरिकों का कहना है। इसके खिलाफ थाने में अपराध भी दर्ज है। ऐसे गुंडा प्रवृत्ती के लोगों पर पुलिस प्रशासन आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? यह भी सवाल यहां पर उपस्थित किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को चंद घंटे में दबोच लिया है किंतु ऐसे गुंडा प्रवृत्ती  के लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ऐसी मांग की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

close