A woman's dead body was found in the river near Naigaon:नायगांव ईदगाह की समीप महिला की नदी में मिली लाश, मची सनसनी
अकोला के नायगांव ईदगाह के समीप जो नयागांव वाकापूर मार्ग जाता है वहां पर खानका के पीछे महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। सूत्रों से मिली प्राथमिक जानकारीक अनुसार मृतक महिला का नाम ज्योति दरेकर होने का सामने आया है तथा वह सांगवी मोहाडी निवासी होने का बताया जा रहा है। तथा मानसिक रोगी होने का उनके परिजन बता रहे हैं।
स्थानीय लोगों को महिला की लाश नदी में दिखाई देने से पूरे आंग नायगांव परिसर में बात फैल गई और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पूछ रहे हैं। हालांकि नदी के पानी में बहाव नहीं है लाश एक जगह ठहरी हुई है।
0 Comments