Header Ads Widget

Road safety campaign program under the joint aegis of Akot File Police and NXT:अकोट फाइल पुलिस तथा एनएक्सटी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम

Road safety campaign program under the joint aegis of Akot File Police and NXT:अकोट फाइल पुलिस तथा एनएक्सटी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम

अकोला-बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जनवरी माह मे सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 
३६ वा राष्ट्रीय रस्ता सुरक्षा अभियान‌ अतर्गत सार्वजनिक बांधकाम विभाग अकोला, वेल्सपन रोड इंन्फ्रा‌ तथा अकोट फाइल पुलिस थाना के संयुक्त तत्वाधान में अकोट फाइल थाना अंतर्गत आने वाले आपातापा चौक में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान अकोट फाइल के थानेदार अरुण परदेसी के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। 
जिसमें सड़क से गुजरने वाले वाहन धारकों को रोककर जनजागृति की जा रही थी। उसी तरह मार्गदर्शक स्टीकर भी लगाई जा रहे थे तथा इस दौरान थानेदार परदेसी एवं संगठन एनएक्सटी के सदस्यों ने जन जागृति करने हेतु मार्गदर्शन किया। उसी तरह पथ नाट्य भी प्रस्तुत किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य सड़कों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना और योग्य मार्गदर्शन करना था। वन धारकों ने वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना। वाहन चलाते समय ली जाने वाली विभिन्न सावधानियां की भी जानकारी इस दौरान दी गई। इस कार्यक्रम में अकोट फाईल पोलिस निरीक्षक अरुण परदेशी, पुलिसकर्मी अनिस पठाण, खंदारे साहेब, के हाथों  हेल्मेट का वितरण किया गया।
NXT Infra के मॅनेजर हरिष सिंग, सुरक्षा अधिकारी सूरेंद्र गेडाम, सुपरवायझर  अमित सिंग, प्रेम सिंग, अनकम रमेश अमित बुध, UBI युनिबिल्डर की ओर से प्रितेष मेश्राम, विशाल मोर्य, इस वक्त उपस्थित थे।कार्यक्रम का सूत्रसंचालन व उपस्थित मान्यवरो का आभारप्रदर्शन महेश भडांगे ने किया, कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रको के साथ चार पहिया वाहनों व मोटरसायकल इन्हें रात के समय चमकने वाले  रिफ्लेक्टर रेडीयम लाल, पीले रंग के लगाए गए।

Post a Comment

0 Comments

close