Header Ads Widget

Birth/Death certificates from 2016 till now will be available zone wise:2016 से अब तक के जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र झोन निहाय उपलब्ध होंगे

Birth/Death certificates from 2016 till now will be available zone wise:2016 से अब तक के जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र झोन निहाय उपलब्ध होंगे

अकोला- नगर निगम में शहर के नागरिकों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।  हालाँकि, पिछले कुछ महीनों की समीक्षा करने पर पता चला है कि नागरिकों को लंबे समय तक कतारों में खड़े होकर अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है।नागरिकों को होने वाली असुविधा व असुविधा को ध्यान में रखते हुए जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र तुरन्त जारी करने के लिए प्रशासन ने 100 दिवसीय कार्य योजना के अनुरूप कार्य क्षेत्र के अधिकारियों के लिए जन्म व मृत्यु रिकार्ड को कम्प्यूटरीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. सुनील लहाने के आदेश पर सीआरएस पोर्टल पर 1991 से अब तक पंजीकृत जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र (फील्ड ऑफिसर्स के लिए 100 दिन की योजना) शुरू की गई है।  13 जनवरी, 2025 से क्षेत्रीय स्तर पर यानी संबंधित जोन कार्यालय में  सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।  साथ ही 2016 से पहले के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम मुख्यालय से मिलेंगे और घर पर मरने वाले व्यक्तियों के पंजीकरण के लिए नगर निगम मुख्यालय द्वारा टोकन जारी किए गए हैं, वे नगर निगम मुख्यालय से अपने प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।  हालांकि, नगर निगम प्रशासन ने संबंधित नागरिकों से इस ओर ध्यान देने और इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

क्षेत्रीय कार्यालय पुर्व झोन रतनलाल प्‍लॉट चौकअकोलाअंतर्गत येणारे भाग खरप बुजुर्ग, पांढरी, पंचशील नगर, न्यू तापडिया नगर, शेलार फाईल, संत कबीर नगर, रामदास पेठ, बिर्ला कॉलनी, ज्योती नगर, जठार पेठ, महाजनी प्लॉट, मराठा नगर, तापडिया नगर, केळकर प्लॉट, चौरे प्लॉट, रतनलाल प्लॉट, रामनगर, राऊतवाडी, सावंतवाडी, लहान उमरी, हनुमान नगर, सुधीर कॉलनी, पत्रकार कॉलनी, महसूल कॉलनी, आंबेडकर नगर, सिविल लाईन रोड, शास्त्रीनगर, गोकुल कॉलनी, कृषी नगर, लाला लाजपत राय सोसायटी, तोष्णीवाल ले-आउट, राजीव गांधी नगर, रवी नगर, निबंधे प्लॉट, गणेश नगर, राधाकृष्ण प्लॉट, गंगाधर प्लॉट, राजपूत पुरा, खोलेश्वर, अनिकट, कमला नेहरू नगर, निमवाडी, आळशी प्लॉट, मोठी उमरी, लोखंडे लेआउट, नेहरू नगर, ताथोड नगर, लक्ष्मी नगर, इंजीनियरिंग कॉलनी, विठ्ठल नगर, फतेपुरवाडी, चाळीस क्वार्टर, द्वारका नगर, चिंचोली रोड गुडधी, शिवर आदि.

क्षेत्रीय कार्यालय पश्चिम झोन, डाबकी रोड पोलीस स्‍टेशनच्‍या बाजुलाडाबकी रोडअकोलाअंतर्गत येणारे भाग भगतवाडी, वानखडे नगर, फडके नगर, साई नगर, ज्ञानेश्वर नगर, खैर मोहम्मद प्लॉट, नेहरू नगर, शरीफ नगर, गुलजारपुरा, भीम नगर, जोगळेकर प्लॉट, अगरवेस, श्रीवास्तव चौक, शिवचरण पेठ, खिडकीपुरा, काळा मारुती मंदिर, नवाबपुरा, शिवाजी नगर, गणेश नगर, भारती प्लॉट, गोडबोले प्लॉट, रेणुका नगर, भिरडवाडी, पार्वती नगर, अयोध्या नगर, मेहरे नगर, आश्रय नगर, मनोरथ कॉलोनी, गजानन नगर, पोलीस वसाहत, राजेश्वर नगर, लुबीनी नगर, डाबकी गाव, गोयनका पार्क, अक्कलकोट, पोळा चौक, शिवसेना वसाहत, सोनटक्के प्लॉट, आनंद नगर, महाकाली नगर, हरिहर पेठ, दसरा नगर, चांदखा प्लॉट, हमसा प्लॉट, भागीरथी नगर, तथागत नगर, गुरुदेव नगर, अंबिकानगर, यशवंत नगर, गंगा नगर, पंचशील नगर, कमला नगर, इन्स्पेक्टर, नगर गीता नगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, अकोली बुजुर्ग, अकोली खुर्द, जुना हिंगणा, सोमठाणा, न्यू हिंगणा वाशिम बायपास आदि.

क्षेत्रीय कार्यालय उत्‍तर झोन – जुनी मनपा शाळा क्रं. 2, रेलवे स्‍टेशन चौकअकोला, अंतर्गत येणारे भाग नायगाव, संजय नगर, सिद्धार्थ नगर, बाळापूर रोड, शिलोडासलाम नगर, लक्ष्मी नगर, भारत नगर, अकोट फाईल, हमजा प्लॉट, गायकवाड मोहल्ला, मोचीपुरा, पूरपीडित कॉलनी, परदेशीपुरा, इंदिरा नगर, दुर्गा नगर, बांबूवाडी, शंकर नगर, बापू नगर, दमानी हॉस्पिटलचे मागचा भाग, लाडीज फैल, तार फैल, देशमुख फैल,  फिरदौस कॉलनी, मुजफ्फरनगर, नाजूक नगर, गौरक्षण नगर, मोहता मिल चाल, न्यू तार फैल, भवानी पेठ, गुलशन कॉलनी, सावतराम मिल, बैदपुरा, काला चबुतरा, हनुमान नगर आदि.

क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण झोन – अब्‍दुल कलाम आजाद मार्केटसिंधी कॅम्‍पअकोला अंतर्गत येणारे भाग पक्की खोली, सिंधी कॅम्प, कच्ची खोलीसिंधी कॅम्प, कैलास टेकडी, शास्त्री नगर, महात्मा फुले नगर, जेतवन नगर, ख्रिश्चन कॉलनी, खदान, बाजोरिया लेआउट, बलोदे ले-आउट, गायत्री नगर, आरोग्य नगर, लहरिया नगर, कौलखेड, उन्नती नगर, कृष्णा नगरी, मलेरिया कॉलनी, पावसाळे ले-आउट, खेतान नगर, न्यू खेतान नगर, श्रद्धा नगर-1, श्रद्धा नगर-2, धाबेकर नगर, जिल्हा परिषद कॉलनी, म्हाडा कॉलनी, कौलखेड, म्‍हाडा कॉलनी खडकी, शिवापुर, खडकी, मलकापूर, रवी नगर, वर्धमान नगर, केशवनगर, सरस्वती नगर, कोठारी वाटिका-1, कोठारी वाटिका-2, गोकुल कॉलनी, व्हीएचबी कॉलनी, रमेश नगर, मलकापूर, गजानन वाटिका, सिद्धार्थ कॉलनी, जुना आरटीओ रोड, माधवनगर, विजय हाऊसिंग सोसायटी, आदर्श कॉलनी, कीर्ती नगर, सहकार नगर, अंबिका नगर, हिराबाई प्लॉट, कपिल वस्तू नगर, आझाद कॉलनी, घोडदौड रोड, शिवनी आदी.

Post a Comment

0 Comments

close