MLA Savarkar reached New Tapadia Nagar Railway Crossing to know the condition of the citizens:विधायक सावरकर ने न्यू तापड़िया नगर रेल क्रॉसिंग में पहुंचकर जाना नागरिकों का हाल...दिए निर्देश
अकोला-न्यू तापड़िया नगर में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के काम के कारण 6 दिसंबर से रेलवे फाटक 38ए बंद है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है, इसे देखते हुए विधायक रणधीर भाऊ सावरकर ने रेलवे प्रशासन के अधिकारियों , लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं की दुपहिया वाहनों एवं पैदल यात्रियों के लिए उसी स्थान से वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने का नियोजन किया जाए।
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले विधायक नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी उसी साहस के साथ करते हैं, यही कारण है कि नागरिकों को रणधीर सावरकर पर काफी भरोसा है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जयंतराव मसने, पार्षद हरीश काले, सागर शेगोकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप गावंडे, उमेश श्रीवास्तव, विवेक भरणे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे और इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को जाना. उन्होंने अधिकारियों को उचित निर्देश दिए और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया।
0 Comments