Header Ads Widget

Akola Instagram social media crime news: ख्वाजा साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

Akola Instagram social media crime news: ख्वाजा साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

अकोला-  पुराना शहर थाना अंतर्गत ख्वाजा साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले एक के खिलाफ अपराध दाखिल किया गया है। दो समुदाय मे तेढ निर्माण करने हेतू शिकायत दर्ज की गई। जिसमे कहा गया है की, विशेष  समुदाय की इंस्टाग्राम स्टेटस के माध्यम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिसके चलते संबंधित व्यक्ती के खिलाफ पुराना शहर थाने मे शिकायत दर्ज की गई यह शिकायत अब्दुल फारूक अब्दुल खालाीक द्वारा दर्ज कराई गई है। इंस्टाग्राम पर एक  आईडी से एक व्हिडीओ वायरल हुआ है जिसमे  देखा जा सकता है की  ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलेह की दरगाह अजमेर शरीफ पर अभद्र टिप्पनी कर रहा है।एक व्हिडीओ अपलोड कर  ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ का अपमान करने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा से   एक इंस्टाग्राम होल्डर ने पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. साथ ही दोनों समुदायों के बीच दरारे भी पैदा होने के इरादे से, अपने और विशेष समुदाय के तथा  ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के बारे में इस्तेमाल किए गए अपमान जनक लेखन और गीतों ने विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।  

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर गरीब नवाज की शान में विवादित पोस्ट करने वाले पर अकोला के जूना शहर पुलिस स्टेशन में अब्दुल फारूक अब्दुल खालिक की शिकायत पर 299 BNS के तहत अपराध दर्ज आरोपी की तलाश जारी. हरिहर पेट में चप्पे चप्पे पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त. आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जूना शहर पुलिस स्टेशन में जूटी लोगों की भारी भीड़. को समझा कर वापस भेज दिया गया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।जूना शहर के थानेदार नितिन लेवहरकर दोषी पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. प्रभारी एसडीपीओ गजानन पढ़घन, LCB, Rcp ने मोर्चा संभाला. इंस्टाग्राम अकाउंट करण साहू ऑफिशल होने की पुख्ता सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close