Header Ads Widget

Akola crime branch seizes Chinese manja worth 91 thousand 500 from two accused:अकोला अपराध शाखा द्वारा दो आरोपियों से 91 हजार 500 का चायना मांजा जप्त

Akola crime branch seizes Chinese manja worth 91 thousand 500 from two accused:अकोला अपराध शाखा द्वारा दो आरोपियों से 91 हजार 500 का चायना मांजा जप्त

अकोला- आगामी संक्रांत उत्सव के चलते पुलिस अधीक्षक अकोला बच्चन सिंह ने दी गई सूचना के अनुसार एवं मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा  अकोला के प्रभारी अधिकारी द्वारा अकोला जिले में नायलॉन मांजा बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने हेतु पथक गठित किया गया है। जिन्हें गोपनीय जानकारी मिली कि नायलॉन माजे की बिक्री की जा रही है। जिसके आधार पर छापा मार कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन डाबकी रोड अंतर्गत खैर मोहम्मद प्लॉट अकोला से आरोपी मोहम्मद अयाज शेख हारून 60 वर्षीय निवासी रामपिर नगर, खैर मोहम्मद प्लॉट डाबकी रोड अकोला इनके रहते घर से सरकार द्वारा प्रतिबंधित रहने वाले चायना मेड मांजा बिक्री करने हेतु मिलने से उनके पास से विविध तो प्रकार का मांजा जप्त किया गया। जिसमें  मोनो काइट चाइना मेड मांजा के 15 बंडल, कोबरा गोल्ड चाइना मेड मांजा के 40  बंडल, मोनो काइट फाइटर चाइना मेड मांजा के 98 बंडल ऐसे कुल 153 बंडल प्रत्येक की ₹500 ऐसा कुल 76 हजार 500 का मुद्दे माल  सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए हुए चायना मेड मांजा जप्त किया गया है। आरोपियों को आगे की जांच हेतु पुलिस स्टेशन डाबकी रोड के कब्जे में दिया गया है। उसी तरह दूसरी कार्रवाई पुलिस स्टेशन पुराना शहर अंतर्गत गाड़गे  नगर हरिहरपेट अकोला में की गई जहां पर आरोपी पवन नंदकिशोर टावरी 28 वर्षीय निवासी मानिक टॉकीज गुप्ता गली कल्याण होटल के समीप अकोला यह थैली में नायलॉन मांजा बिक्री के लिए ले जा रहा था उसके करीब से हीरो प्लस चाइना मेड मांजा के 30 बंडल प्रत्येकी 500 ऐसा कुल 15000 का मुद्दे माल सरकार द्वारा प्रतिबंधित चाइना मेड मांजे का जप्त किया गया है एवं आरोपी को आगे कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन जूना शहर की कब्जे में दिया गया है। ऐसे कुल दो छापा मार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ कुल 91 हजार 500 रुपए का मुद्दे माल जप्त किया गया है आगे की जांच के लिए संबंधीत पुलिस स्टेशनों के हवाले आरोपियों को कर दिया गया है आगे की जांच संबंधित थाना द्वारा की जा रही है इस कार्रवाई को पोलीस अधिक्षक  बच्चन सिंह ,अपर पोलीस अधिक्षक अभय डोंगरे  के मार्गदर्शन मे पो.नि शंकर शेलके, स्थानिक अपराध शाखा अकोला स.पो.नि. विजय चव्हाण स्थानिक अपराध शाखा अकोला व पोलीस अंमलदार फिरोज खान, उमेश पराये, सुलतान पठाण, भास्कर धोत्रे, आकाश मानकर, धिरज
वानखडे, स्वप्निल चौधरी, अभिषेक पाठक, चालक प्रशांत कमलाकर ने अंजाम दी।


Post a Comment

0 Comments

close