A tanker full of gas overturned in Akola:अकोला में गैस से भरा टैंकर हुआ पलटी, मचा हड़कंप
अकोला- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 के अकोला और बालापुर के बीच तथा व्याला के समीप अनियंत्रित गैस से भरा टैंकर पलटी हो गया। इस हादसे में टैंकर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अकोला के सरकारी अस्पताल में रवाना किया गया है। आपको बता दे की हाल ही में जयपुर में टैंकर जो गैस से भरा हुआ था उसे कंटेनर में धड़क देने से ब्लास्ट हो गया था जिसमें कई लोगों को अपनी गंवानी पड़ी थी और कई लोग झुलस गए थे जो अस्पताल में उपचार ले रहे हैं।
वहीं घटना अकोला में दोहराने से बाल बाल बच्ची है। आज अकोला में भी इस प्रकार का सड़क हादसा देखने को मिला है वहां से गुजर रहे लोगों में कुछ समय के लिए खौफ का वातावरण निर्माण हो गया था अभी भी गैस का रिसाव ना हो इसके लिए डर बना हुआ है घायल ड्राइवर का नाम आलोक बीरेंद्र सिंह बताया गया हैं जिसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। कुछ समय के लिए लोगों ने अपने वाहनों को दूर ही रोक दिया था। जिसके चलते लंबा यातायात भी लग गया था।
0 Comments