Header Ads Widget

MLA Bacchu Kadu gave a powerful speech in Ravi Rathi's election rally in Barshitakli:रवि राठी के प्रचार सभा में विधायक बच्चू कडू का बार्शीटाकली में जोरदार भाषण किया

MLA Bacchu Kadu gave a powerful speech in Ravi Rathi's election rally in Barshitakli:रवि राठी के प्रचार सभा में विधायक बच्चू कडू का बार्शीटाकली में जोरदार भाषण किया 

मूर्तिजापुर-मुर्तीजापुर विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुर्तीजापुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न दलों की प्रचार सभाएं चल रहे हैं। इसी क्रम में प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू की बार्शीटाकली में सभा संपन्न हुई। जिस में मुर्तीजापुर निर्वाचन क्षेत्र में प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार रवि रमेशचंद्र राठी के प्रचार सभा बार्शीटाकली के साप्ताहिक बाजार ग्राउंड पर विधायक बच्चू कडू की सभा संपन्न हुई। 
इस सभा में नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान विधायक बच्चू कडू ने विधायक हरीश पिंपले पर निशाना साधते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज से पंजे का साथ न देने और इस बार प्रहार को मौका देने की अपील की। इसके साथ ही प्रहार जनशक्ति पार्टी के समर्थित उम्मीदवार रवि राठी ने भी वर्तमान विधायक हरीश पिंपले पर निशाना साधते हुए सभा में नागरिकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि हरीश पिंपले ने मुर्तीजापुर का विकास नहीं किया और पिछले पंद्रह वर्षों में केवल अपना विकास किया है। 



अब वे अपने कार्यकर्ताओं और ठेकेदारों का विकास करेंगे, इसलिए उन्हें इस बार मौका नहीं देना चाहिए। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बंधुओं की भी भारी उपस्थिति थी। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों की उपस्थिति के कारण मुर्तीजापुर विधानसभा क्षेत्र का परिदृश्य बदलने वाला है, यह इस सभा से स्पष्ट हो गया।
इस दौरान मंच पर उपस्थित  विधायक बच्चु कडू, प्रहार जनशक्ति पार्टी समर्थित उम्मीदवार मुर्तीजापुर विधानसभा 32 रवि रमेशचंद्र राठी, जिला अध्यक्ष प्रहार कुलदीप वसु, किसान संघटना अकोला जिला अध्यक्ष सुरेश जोगले, अरविंद पाटिल, अकोला महानगर अध्यक्ष बिट्टू वाकोडे, समाजसेवक महादेव गावंडे, दिव्यांग महिला जिलाध्यक्ष अरुणाताई काकड मोईन अली, महिला जिलाध्यक्ष शिल्पाताई बाजड, जिला महासचिव अरविंद भुजाडे निसार भाई, बार्शीटाकली तालुका अध्यक्ष अक्षय वैराळे, मुर्तीजापुर तालुका अध्यक्ष विवेक बाबल, समाजसेवक नितेश वाघमारे, मुर्तीजापुर शहराध्यक्ष सागर फुंडकर, बार्शीटाकली शहराध्यक्ष विठ्ठल पुनकर, युवक अध्यक्ष संदीप चव्हाण, तालुकाप्रमुख नारायणराव लोखंडे, आशीष खेडकर, तालुका कार्याध्यक्ष पुरुषोत्तम ठोकड, प्रल्हाद माळकर, गोलू टापरे, प्रदीप काटोलकर तथा हजारों नागरिक उपस्थित थे.







Post a Comment

0 Comments

close