Independent candidate of Balapur assembly Krishna Andhare is getting huge support from the citizens:बालापुर विधानसभा के अपक्ष उम्मीदवार कृष्णा अंधारे को मिल रहा नागरिकों का भारी समर्थन
बालापुर-बालापूर पातूर विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक मोड़ में आ गया है। जिसमें सभी पार्टियां चुनावी मैदान में पूर्ण रूप से उतर गई है। सभी उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क बढ़ाने में लगे हैं। इसी कड़ी में अपक्ष उम्मीदवार कृष्णा अंधारे चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिनका चुनाव चिन्ह टेबल है। जिन्हें जनता जनार्दन का बड़ी संख्या में समर्थन भी मिल रहा है। पातूर बालापुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में उनकी पकड़ अच्छी होने की बात कही जा रही है। उसी तरह बालापुर पातूर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। आपको बता दे की विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। जिसके चलते बालापुर विधानसभा चुनाव 2024 की लढत यह चौरंगी होती हुई दिखाई दे रही है। आपको बता दे की, बालापुर विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक मोड़ में आ गया है। जहां पर महायुति से बलिराम सिरस्कर, महाविकास आगाड़ी से नितिन देशमुख, वंचित बहुजन आगाड़ी से नतीकोद्दीन खातीब उसी तरह अपक्ष के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के नेता जो अपक्ष के रूप में चुनावी मैदान में है कृष्णा अंधारे उक्त चारों में सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। कृष्णा अंधारे ने प्रसार माध्यमों से बात करते हुए कहा कि, वह बहुमत से बालापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आएंगे। जनता जनार्दन उनकी टेबल निशानी पर अपना वोट देकर उन्हें बहुमत से विधानसभा चुनाव जीताएंगी ऐसा इस वक्त उन्होंने बताया।
0 Comments