Header Ads Widget

BJP candidate Vijay Aggarwal got support of Sindhi community:भाजपा प्रत्याशी विजय अग्रवाल को मिला सिंधी समाज का समर्थन

BJP candidate Vijay Aggarwal got support of Sindhi community:भाजपा प्रत्याशी विजय अग्रवाल को मिला सिंधी समाज का समर्थन 

अकोला सिंधी समाज त्याग, तपस्या, राष्ट्रीयता में विश्वास रखता है और हिंदुस्तान पाकिस्तान का विभाजन सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त समाज है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज भारतीय जनता पार्टी की ताकत है, सिंधी समाज लगातार व्यापारिक सामाजिक दायित्व निभा रहा है और स्वर्गीय लक्ष्मणदास आलमचंद  और टीकमदास मोटवानी हरिनाम राजपाल नेहरुमल अरोरा, आनंदनी ने अकोला शहर में भाजपा के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस वक्त सांसद अनुभूति ने उपस्थित जन समुदाय को मार्गदर्शन किया।   वे सिंधी कैंप में अकोला पश्चिम के भाजपा महागंठबंधन प्रत्याशी विजय अग्रवाल के प्रचार के लिए गायत्री भवन में हुई बैठक में रमेश भाई जग्ग्यासी कन्यालाल रंगवानी भरोमलाल मुलानी सुरेश नागदेव दादा शोभराज राजपाल हीरालाल कुपलानी नगरसेवक दीपक मनवानी कन्हैया आहूजा बोल रहे थे. 



मोहन नागवानी प्रकाश आनंद दयाराम रोड़ा प्रकाश खबरानी हरीश मनवानी गोविंद चंदवानी नानक राम राजपाल जय मुलानी हरीश राजपाल किशोर आलमचंदानी औ जयंती कवना हरीश परभणी प्रेम खुशी से जयराम मोटवानी वासुदेव खुशी से प्रकाश वनवानी अनिल मोटवानी मनोहर पन्नावानी महेश संत धम्मन राजपाल श्रीचंद बालचंद श्री चंद बाल राहुल पारवानी अशोक पंजवानी सुरेश सुरेश चंद्रानी रोहित कटारिया जय भाटिया आकाश पंजाब और आकाश पंचवानी संजय जगवानी नरेंद्र भाटिया सुरेंद्रनाथ नि, अनिल परियानी विजय रोला रमेश खानजाना सुंदर भाटिया लकी मनवानी हेमंत आनंदने लक्ष्मण लालवानी विकी रोला दीपक भिंगरा नितिन वदवानी सुनील चेनानी अजय माफ़ी जा मनीष बजाज हितेश ऐडासन तोलाराम मेंगने अतुल धरणे अजय भाषा अशोक औजा पवन माधवानी कैलास चांदवानी जगदीश राकेश जतिन माली गिरीश मुलानी मुरली जसवानी विजयस्थानी प्रकाश जसवानी राम औजा अनिल राकेश दिनेश गलानी संजय नागदेव विशाल मनवानी कुणाल मनवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर पहले विधायक रणधीर सावरकर विधायक गोवर्धन शर्मा विजय अग्रवाल उपस्थित थे सिंधी समुदाय के लिए एक स्थायी सीट प्रदान की गई जनता पार्टी और महा युति के साथ सिंधी समाज मजबूती से खड़ा है। सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष और भाजपा उपाध्यक्ष विनोद मनवानी ने वादा किया कि अग्रवाल विधायक रणधीर सावरकर के साथ खड़े रहेंगे और सिंधी समाज सभी में भारी बहुमत से जीतेगा। जिले की पांचों सीटों पर राजू अग्रवाल जयंत मसने विजय अग्रवाल ने वर्तमान अकोला पश्चिम विधान सभा चुनाव की स्थिति एवं स्थिति के संबंध में जानकारी दी। बैठक का संचालन विनोद मनवानी, परिचय हीरालाल कृपलानी और धन्यवाद ज्ञापन दीप मनवानी ने किया।




Post a Comment

0 Comments

close