Akola News:The accused got bail:पुलिसकर्मी के साथ मारपीट तथा सरकारी काम में बाधा के आरोपियों को मिली जमानत
अकोला- अकोला पश्चिम मतदाता संघ समेत पूरे महाराष्ट्र विधानसभा के परिणाम घोषित हुए कांग्रेस पार्टी के विधायक साजिद खान पठान इनके विजयी जुलूस के बीच तिलक मार्ग मालीपुरा परिसर में कर्तव्य पर रहने वाले पुलिस कर्मचारी इन्हें उनके कर्तव्य में बाधा निर्माण करके मारपीट करने के आरोप पर आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 132 ,३ (५) १८९ (२), १८९ (३) (५) १९१ (२), १९० बि.एन. एस. सहकलम १३५ म.पो. का. अनुसार अपराध दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में विद्यमान न्यायालय द्वारा सभी आठ आरोपियों की जमानत हेतू वकील द्वारा जमानत आवेदन दाखिल किया एवं आरोपियों के वकीलों का पक्ष सुनने के बाद मुख्य न्याय दंडाधिकारी अकोला ने 20 हजार जुर्माना भरके जमानत देने का आदेश किया।
0 Comments