Header Ads Widget

Akola Independent candidate Rajesh Mishra's campaign office inaugurated:संतो के हाथो अपक्ष उम्मीदवार राजेश मिश्रा का प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

Akola Independent candidate Rajesh Mishra's campaign office inaugurated:संतो के हाथो अपक्ष उम्मीदवार राजेश मिश्रा का प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

अकोला, अकोला पश्चिम के अपक्ष उम्मीदवार राजेश मिश्रा इनके एचडीएफसी बैंक के पास प्रचार कार्यालय  का उद्घाटन का आयोजन किया गया था 6 नवंबर बुधवार श्री श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बाबा बालक दास जी महाराज बाबा सियाराम महाराज  बाबा बनवारी दास जी महाराज  इन संतो के  हस्ते अकोला पश्चिम के अपक्ष उम्मीदवार राजेश मिश्रा का प्रचार कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

कार्यालय उद्घाटन के पश्चात  संतो के हंसते विधि विधान से पूजा पाठ व आरती की गई राजेश मिश्रा ने संतों का आशीर्वाद लेकर अपक्ष उम्मीदवार राजेश मिश्रा ने  एचडीएफसी बैंक से शिवाजी पार्क तक रैली निकाली यह रैली महानगरपालिका गांधी चौक कपड़ा बाजार मानिक टॉकीज मनकरना प्लाट होते हुए शिवाजी पार्क पहुंची अपक्ष उम्मीदवार राजेश मिश्रा ने छत्रपति शिवाजी महाराज को माल्यअर्पण  करके राजेश मिश्रा को हिंदू धर्म रक्षा के लिए संतों ने गधा भेट की राजेश मिश्रा ने संतो का आशीर्वाद लिया इस समय रैली में बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे,



Post a Comment

0 Comments

close