Header Ads Widget

Akola Assembly Constituency: Case registered against the headmaster of Gurunanak Vidyalaya:अकोला विधानसभा चुनाव: गुरुनानक विद्यालय के मुख्याध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज

Akola Assembly Constituency: Case registered against the headmaster of Gurunanak Vidyalaya:अकोला विधानसभा चुनाव: गुरुनानक विद्यालय के मुख्याध्यापक  के खिलाफ मामला दर्ज 
अकोला- मतदान केंद्र पर कब्जा देने में देरी के आरोप में गुरुनानक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ खदान थाने में मामला दर्ज किया गया है. अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के सहायक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी पी. जेड भोसले ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. चुनाव प्रशासन ने चेतावनी दी है कि वे चुनाव कार्य में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे. अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के गुरुनानक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर जब मतदान दल पहुंचा तो पता चला कि मतदान केंद्र पर ताला लगा हुआ है. चुनाव निर्णय अधिकारी ने तुरंत प्रधानाध्यापिका से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया। गुरुनानक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उमा शुक्ला और कर्मचारी पंचशील गजघाटे ने मतदान केंद्र का ताला खोलने से इनकार कर दिया.
इसी तरह विद्यालय में मतदान केंद्र के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का सुझाव पूर्व में दिये जाने के बावजूद प्रधानाध्यापिका ने कार्रवाई नहीं की. विद्यालय में शौचालय बंद पाया गया। मतदान केंद्र पर ताला लगा होने के कारण स्कूल गये मतदान कर्मियों को इंतजार करना पड़ा. मतदान केंद्र को कानूनी रूप से अपने कब्जे में लेने तक चुनाव कार्य में देरी करने और रिटर्निंग ऑफिसर के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। मतदान केंद्र पर कदाचार के लिए भारतीय न्यायिक संहिता की धारा २२३ और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा १३२ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विद्यालय के कमरे को अपने कब्जे में लेकर मतदान केंद्र का कार्य सुचारु एवं सुसज्जित कर दिया गया है तथा प्रशासन ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

Post a Comment

0 Comments

close