Header Ads Widget

The closing ceremony of teacher training at Modern English High School was done by Professor Santosh Kute:मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण का समापन समारोह प्राध्यापक संतोष कुटे द्वारा किया गया

The closing ceremony of teacher training at Modern English High School was done by Professor Santosh Kute:मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण का समापन समारोह प्राध्यापक संतोष कुटे द्वारा किया गया

अकोला- लोकहित माइनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल, गोवर्धन प्लॉट, गंगानगर अकोला में १ जून २०२४ से २९ जून २०२४ तक  माननीय शिक्षण विशेषग्यों  द्वारा शिक्षकों को  प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षण का समापन समारोह कुटे अकादमी  के डायरेक्टर  माननीय प्रा. संतोष कुटे द्वारा किया गया
प्रमुख अतिथी के रूप मे प्रा. संतोष कुटे ने आपने ज्ञानवर्धक व्याख्यानं से शिक्षको़ का मार्गदर्शन किया. स्कूल के सीईओ श्री अजमत अली देशमुख ने प्रा. संतोष कुटे सर को  शॉल , सम्मान चिन्ह,और पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया. सभी शिक्षकों ने समापन समारोह मे उत्साह पूर्वक भाग लिया । संस्था अध्यक्ष एमबीएल अरब,  वित्त संचालिका डॉ. कनीज़ आयशा अरब ,  स्कूल के सीईओ अजमत अली देशमुख , प्रधानाध्यापिका शबाना आसिफ शेख, इंचार्ज शाहीना अंजुम, , इन्चार्ज निखत शेख,नवाज़ शरीफ ने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया। स्कूल के सी ई ओ श्री अज़मत अली देशमुख ने सभी शिक्षकों को =प्रमाण पत्र भेंट की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद सलीम, हसन अनस, , महेश जंजाळ, मदीहा फातिमा, मेहविश सैयद , अतूफा खान ,मीरा ढ़ोकने,इबतेसाम मारिया, दीपिका साबळे, कौसर फातिमा , इबतेसाम  जवेरीया ,मिस्बाह ईरम,शेख हनीफ, शेख अहमद,मुफ्ती अज़हर अहमद,अल्फिया महिन, समरीन सदफ,जितेंद्र दामोदर, परवेज़ शाह,आदि शिक्षक एवं शिक्षतर कर्मचारीयों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन महेश जंजाळ ,निखत फरहीन, और महेवश सैयद ने किया । आभार प्रर्शन स्कूल की मुख्य अध्यापिका शबाना आसिफ शेख ने किया।

Post a Comment

0 Comments

close