New Alasi Plant was robbed, robbers escaped after stealing goods worth lakhs:न्यू आलसी प्लांट में पड़ा डाका, लाखों का मुद्दे माल चोरी कर डकैत हुए फरार
अकोला शहर के उच्च विभूषित बस्ती एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समीप न्यू आलसी प्लांट निवासी प्रख्यात व्यापारी नवल केड़िया गनके निवास स्थान पर डकेतो द्वारा हथियार का खौफ दिखाकर लाखों रुपए का मुद्दे माल चोरी करने की घटना गुरुवार रात को घटी डकैतियों द्वारा चार पहिया वाहन से घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए खदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले न्यू आलसी प्लॉट में व्यापारी नवल केडिया के निवास स्थान पर गुरुवार रात 10:30 बजे से 11:00 बजे की दरमियां हथियारों का खौफ दिखाकर सोने के आभूषण एवं नगद रकम चोरी की गई। इस घटना से केड़िया परिवार पर दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है।
घटना की जानकारी मिलती है पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी समेत पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके खदान पुलिस थाना के थानेदार गजानन धंधर समेत अपनी टीम के साथ केडिया के निवास स्थान पर पहुंचे थे देर रात तक अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी खदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले सहकार नगर में एक व्यापारी के घर कुछ दिनों पहले ऐसी एक चोरी की घटना सामने आई थी उसके बाद पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने कई चोरियां हुई है अब न्यू आलसी प्लांट परिसर में हुई हथियारों के साथ डकैती खदान पुलिस थाना के खुफिया प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
0 Comments