Karanja-Shelu Bazaar 2 buses and a trailer collided violently, 20 people injured:2 बसों व ट्रेलर में हुई जबरदस्त टक्कर, 20 लोग घायल
अकोला-कारंजा-शेलु बाजार रोड पर 2 बसों और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें 20 ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा सुबह साढ़े 6 बजे हुआ। हादसे को देखकर राहगीरों ने 108 पर संपर्क कर इसकी जानकारी दी और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कारंजा-शेलु बाजार रोड पर तराला गांव के मोड़ पर 2 लग्जरी बसें और ट्रेलर के बीच विचित्र दुर्घटना हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप घायल हो गए। वहीं 15 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। यह हादसा शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे हुआ।
सड़क किनारे खड़ी थी बस तभी दूसरी बस ने मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लग्जरी बस का यात्री लघु शंका के लिए नीचे उतरा जिससे बस सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही दूसरी लग्जरी बस ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण खड़ी लग्जरी बस सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में 20 लोगों के जख्मी होने की जानकारी सामने आई।
वाहनों को जेसीबी से हटाया गया
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लोकेशन 108 कारंजा के चालक किशोर खोडके और डाॅ. अजय कुमार मिश्रा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को उप जिला अस्पताल कारंजा पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मंगरुलपीर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इस दुर्घटना के कारण इस मार्ग का यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया था। जेसीबी की सहायता से तीनों वाहनों को सड़क के बीच से हटाकर सड़क के किनारे किया गया।
0 Comments