Header Ads Widget

Akola SP honored 41 meritorious police children of class 10th and 12th:१०वीं और १२वीं कक्षा के ४१ मेधावी पुलिस पाल्यों को एसपी ने किया सम्मानित

Akola SP honored 41 meritorious police children of class 10th and 12th:१०वीं और १२वीं कक्षा के ४१ मेधावी पुलिस पाल्यों को एसपी ने किया सम्मानित 

अकोला-  रानी महल पुलिस लॉन अकोला में पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह की अध्यक्षता में कक्षा १०वीं एवं १२वीं के मेधावी पुलिस बालकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे,उपविभागीय पुलिस अधिकारी सिटी डिविजन सतीष कुलकर्णी की मुख्य उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों के आगमन एवं स्वागत से हुई। हाल ही में १०वीं और १२वीं के नतीजे घोषित किए गए और कार्यक्रम का आयोजन यह पुलिस अधीक्षक की संकल्पना से किया गया। कक्षा १०वीं और १२वीं में कुल ४१ छात्र उत्तीर्ण हुए, कक्षा १० में पुलिस स्टेशन बालापुर के पुलिस कमीa संजीव कोल्हटकर की बेटी ऋचा को ९६.६० प्रतिशत, पोहवा शेषराव ठाकरे की बेटी निकिता को ९४.६० प्रतिशत, पोहवा अश्विन मिश्रा की बेटी ऋषि को ९३.६० प्रतिशत अंक मिले, जबकि पुलिस उप-निरीक्षक रवींद्र करणकर पोस्ट ओल्ड सिटी के बेटे तेजस ने १२वीं कक्षा में ९१ प्रतिशत अंक हासिल किए। १७ वायरलेस डिवीजन के पोहवा गिरीश पांडे के बेटे गुल्गा पार्थ ८९ प्रतिशत, पुलिस कमीa विजय गावंडे पो. स्टे रामदासपेठ की बेटी संचिता को ८५.६७ फीसदी अंक मिले. अकोला पुलिस बल में कक्षा १०वीं और १२वीं में प्रथम तीन प्रावीण्य बालक के साथ-साथ अन्य सभी मेधावी पुलिस बालको का पुलिस अधीक्षक के शुभ हाथो से भेंट वस्तु देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की उन्होंने पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए विचार व्यक्त किया कि यह कार्यक्रम आगे की शिक्षा के लिए प्रेरणादायी है। उसके बाद सतीश कुलकर्णी उपविभागीय पुलिस अधिकारी शहर ने मार्गदर्शन किया।जिसमे उन्होंने कहा की, पढ़ाई पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे ने सभी बच्चों और अभिभावकों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पुलिस अधीक्षक ने १०वीं एवं १२वीं के बाद आगे के शैक्षणिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने निजी अनुभव बताये और पुलिस बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे संतुष्ट न हों और अधिक प्रयास करें उन्होंने आशा व्यक्त की कि अकोला पुलिस बल के आज के बच्चे उदय के डॉक्टर, इंजीनियर, एमपीएसी, यूपीएसी की डिग्री सफलतापूर्वक पूरा कर अपने पिता के साथ-साथ अकोला पुलिस का नाम भी ऊंचा करेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके स्थानीय अपराध शाखा, रिजर्व पुलिस निरीक्षक गणेश जुमनाके और उनकी टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया. 
आभार प्रदर्शन विजय नफाडे,पुलिस कमीa गोपाल मुकुंदे, एवं कार्यक्रम का संचालन गोपाल मुुकुंदे ने किया।-  

Post a Comment

0 Comments

close