2 girls died due to cooler shock:कुलर का शॉक लगने से 2 बालिकाओं की मौत
अकोला- जिला के तेल्हारा तहसील के कालेगांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें ग्रीष्मकल की छुट्टियों में मामा के घर आई हुई बालिकाओं को कुलर का शौक लगने से दर्दनाक मौत हो गई है मृतक बालिकाओं का नाम इशाली ढोले तथा प्रियंका मित्रे यह दो लड़कियों के नाम है। आपको बता दे की, चाहिए उस प्रकार बारिश आरंभ नहीं होने से अब भी गर्मी सता रही है जिसके चलते कुलर का उपयोग नागरिक कर रहे हैं किंतु यह कुलर जानलेवा साबित होते जा रहे हैं। अकोला जिले में पिछले दो माह में पांच लोगों की कुलर का शौक लगने से मौत होने की घटना सामने आई है। आज की घटना ने पूरे अकोला जिले को दहला दिया है।
0 Comments