Terrorists entered Akola railway station, creating panic among passengers,mock drill: अकोला रेलवे स्थानक मे घुसे दहशतवादी, यात्रियों में मची हलचल
अकोला- अकोला शहर के रेल स्थानक प्लॅटफॉर्म क्रमांक १ पर दोपहर ४ बजे के समय ग्रिष्मकाल के दिन होने के कारण यात्रियों की गदीa और अचानक दहशतवादीयां का प्लॅटफॉर्म क्रमांक १ पर हमला की खबर मिलते ही पुलिस का ताफा दाखील हुआ और एक दुसरे पर हमलावर होने को आरंभ हुआ।
यात्री बेचैन हो गए यात्रीयों मे घबराहट निर्माण हो गए। यह कोई सिनेमा की स्टोरी नही तो अपने अकोला मे घटी गुरूवार ३० मई २०२४ को दोपहर ५ बजे के बिच घटी घटना है। अकोला रेलवेस्थक प्लॅटफॉर्म क्रमांक १ पर दहशतवादी दाखिल हो गए और स्थानीय विश्राम गृह मे कुछ यात्रीयों को दहशतवादीयों ने बंधक बना लिए जाने की जानकारी जी आर पी पोलीस स्टेशन की पुलिस निरीक्षक अर्चना गाढवे ने अकोला पुलिस दल को दी। सुचना पाते ही पुलिस का काफिला तात्काल हथियारों के साथ रेल्वे स्थानक पर पहुंचा देखते देखते संपूर्ण रेलवे स्थानक यह छावणी मे तब्दील हो गया रेल्वे पुलिस श्वान पथक, बॉम शोध पथक, भी मौका ए वारदात पर पहुुंचे। पुलिस प्रणाली और दहशतवादी इनके मुठभेड आरंभ हुई।
जिसमे सभी दहशतवादीयों को दबोचने मे अकोला पुलिस को सफलता मिली।जब रेल प्लॅटफॉर्म पर यह सभी प्रकार आरंभ था तब आखीर क्या हुआ इसका किसी को कोई भी अंदाज नही था पुरा घटनाक्रम खत्म होने के बाद यह माँक ड्रिल होने का ध्यान मे आते ही और रेल स्थानक पर यात्री तथा उपस्थित नागरीकों ने राहत की सास ली। दहशतवादी हमला अथवा उसके जैसे अन्य अपराधीयों को दबोचने के लिए पुलिस विभाग किसी भी चुनौती को पथक ने सामने जाना चाहिए तथा अपराधीयो को कैâसे चालाकी से अपने कब्जे मे लिया जा सकता है इस संबंध मे म यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। यह मॉक ड्रिल अकोला रेल्वे स्थानक पर गुरूवार शाम प्लॅटफॉर्म क्रमांक १ पर ली गई।
रेलवे स्थानक पर हथियारों के साथ पहुंचने जवानो को देखकर नागरीकों मे दहतशत निर्माण हुई थी। जब उन्हें पता चला के यह केवल एक मॉक ड्रिल है तो उन्होंने राहत की सांस ली। इसवक्त रेलवे पुलिस थाने के सहायक पोलीस निरीक्षक अजितसिंह राजपूत आरपीएफ के नरवार समेत अन्य कर्मचारीयों की उपस्थिती थी।
.
0 Comments