Header Ads Widget

3 died on the spot in Wadegaon horrific road accident, 3 seriously:वाडेगांव भिषण सड़क हादसे में 3 की मौके पर मौत, ३ गंभीर

3 died on the spot in Wadegaon horrific road accident, 3 seriously:वाडेगांव भिषण सड़क हादसे में 3 की मौके पर मौत, ३ गंभीर 

वाड़ेगांव-वाडेगाव बालापूर मार्गपर आज शाम भिषण सडक हादसा देखने को मिली। इस दुर्घटना मे ३ लोगो की मौके पर ही मौत हो गई तथा ३ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसप्रकार  दुर्घटना मे प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है।
सडको मे बढती दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है हालांकी सडको का विकास भी तेजी से हो रहा है किंतू स्पीड मे नियंत्रण नही होने से वाहन धारक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है ऐसी ही एक दुर्घटना मे वाडेगाव की एक महिला की ब्रेकर मे गाडी उछलकर  जान जाने की घटना २ दिनो पहले घटी थी। जिस वाडेगांव मे युवती की मौत हुई थी उसी वाडेगांव के समीप बालापुर रोड पर एक दुर्घटना घटी जिसमे ३ लोगो की मौके पर मौत हो गई। 
प्राथमिक जानकारी के अनुसार  तीन युवक यह अपने  मोटर सायकल पर ट्रिपल सिटी से वाडेगांव की  ओर   जा रहे थे इस दौरान सामने से आ रहे  दुसरी दुपहिया वाहन से आमने सामने धडक होने की जानकारी प्राप्त हुई है। दुर्घटना होने के बाद युवक सडक पर ही गिर गए एवं पिछे से आनेवाले ट्रक  ने तीन युवको को रौंदते हुए आगे चला गया जिसमे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। 

जो तीन लोगों की मौत हुई है वह बालापुर के निवासी होने की  जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शेख सादिक शेख रज्जाक 45 वर्षीय, शेख खालिद शेख रजाक 40 वर्षीय, शेख माजिद शेख सादिक 24 वर्षीय तीनों निवासी बालापुर है आगे पुलिस कर रही है।

दुर्घटना इतनी भिषण थी के,तिनो की बॉडी के कई अंश चुरा हो चुके थे तथा सडक पर खुन ही खुन दिखाई दे रहा था। तथा दुसरी ओर दुपहिया मे सवार ३ लोग गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलते ही वाडेगाव पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर दाखिल हुए।तुरंत घायलो को सरकारी अस्पताल मे रवाना किया गया तथा मृतको को शवविच्छेन के लिए रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments

close