World Unani Day celebrated in District General Hospital Amravati:जिल्हा सामान्य रुग्णालय अमरावती में साजरा किया गया जागतिक यूनानी दिवस
अकोला- 11 फरवरी को हकीम अजमल खान साहब की जन्मतिथि को भारत सरकार द्वारा विश्व यूनानी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. हकीम अजमल खान स्वतंत्र सैनानी, एजूकेशनिशट और प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक और यूनानी व आयुर्वैदिक कॉलेज दिल्ली के संस्थापक थे.इस लिए हर साल 11 फरवरी को जागतिक यूनानी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी अवसर पर पर जिल्हा सामान्य रुग्णालय अमरावती में 8 वा जागतिक यूनानी दिवस " यूनानी मेडिसिन फॉर वन अर्थ वन हेल्थ" के शिर्षक से साजरा किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ.प्रीति मोरे मैडम अति.जिल्हा शल्य चिकित्सक अमरावती, डॉ अमर बोडखे आयुर्वेद तज्ञ, डॉ अ.मतीन होम्योपैथिक चिकित्सक और डॉ विपिन टोंगळे सहायक आयुष अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे. डॉ सरोश खान और डॉ रेहान खान ने यूनानी चिकित्सा पर उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया.डॉ. प्रीती मोरे अति.जिल्हा शल्य चिकित्सक अमरावती के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सरोश खान, डॉ रेहान खान,डॉ सै.नियाज़ डॉ.संदीप खांडे, डॉ.प्रियंका मडावी, अमोल भातकुलकर, संदीप भस्मे और मालती सरोदे ने अथक प्रयास किया.
0 Comments