Two dead bodies found in Chauhatta market complex in one day, chaos in the complex:चौहट्टा बाजार परिसर में 1 दिन में मिले दो मृतदेह, परिसर में मची खलबली
अकोला- अकोट तालुका के दहीहांडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले चोहट्टा बाजार में 1 दिन में दो लाशे मिलने से खलबली मच गई। इस मृतको की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर दहीहंडा पुलिस पहुंची है दोनों भी लाशों को पंचनामा शुरू किया गया है चोहट्टा बाजार के पुल के समीप खराब अवस्था में मृतदेह मिला है। संबंधित व्यक्ति की हत्या है या अन्य कुछ कारण इसकी पुलिस जांच कर रही है। तथा इसी परिसर मे एक और मृतदेह मिलने से सनसनी मच गई मृतक का नाम निलेश राने बताया जा रहा है वह स्थानीय रोहना निवासी होने का सामने आया है मृतक के पास से जंतु नाशक दवाइयां का डिब्बा मिला है उसके साथ ही घरगुती चाकू भी मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है दोनों का पंचनामा शुरू किया गया है आगे की जांच दहीहांडा पुलिस कर रही है।
0 Comments