Theft took place in the super shop of Akot city last night:अकोट शहर के सुपर शॉपी में बीती रात हुई चोरी
चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद,अकोट पुलिस कर रही है चोरी की जांच
अकोट- पिछले कुछ दिनों से जिले में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अकोला जिले के अकोट शहर में एक सुपर शॉप में घुसकर चोरी की घटना सामने आई है. दो चोर 'ए-मार्ट' दुकान का शटर तोड़ भीतर घुस गए थे उन्होंने दुकान के गल्ले से पैसे चुरा लिए। पैसे चुराने के बाद कुछ ही मिनटों में ये चोर फरार हो गए। चोरी की यह घटना दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई.यह सुपर शॉप अकोट दरियापुर मार्ग पर स्थित है। आज सुबह जब दुकान के मालिक अनुप सुभाष अम्बालकर दुकान खोलने आये तो उन्हें पता चला कि दुकान में चोरी हो गयी है. इसकी सूचना अकोट शहर पुलिस को देने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची थी पुलिस ने पंचनामा कर आगे की जांच आरंभ की थी, समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुकान से और क्या-क्या चोरी हुआ है। बहरहाल चोरी की इस घटना से अकोट शहर में हड़कंप मच गया है.
0 Comments