RPI Athawale Akola Mahanagar president Kamble lodged in jail under MPDA:आरपीआई आठवले गुट के महानगराध्यक्ष कांबले एमपीडीए के तहत जेल में स्थानबद्ध
अकोला-जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए नित नए प्रयोग कर जिले में कानून व्यवस्था बनाएं रखने का भरसक प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में पुलिस विभाग के दस्तावेजों में कुख्यात अपराधियों के रूप में दर्ज आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र झोपड़पट्टी दादा कायदा अधिनियम (एमपीडीए ) व तडीपार के तहत कारवाई की जा रही हैं । कड़ी में आरपीआई आठवले गुट के महानगराध्यक्ष गजानन काशिनाथ कांबले के खिलाफ पुलिस थानों में दर्ज अपराध को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके की अगुवाई में एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार कर जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को पेश किया गया था । प्रस्ताव व गुप्त जानकारी के पश्चात जिलाधिकारी ने आरोपी गजानंद कांबले को 1 साल के लिए जेल में स्थानबद्ध करने के निर्देश जारी किए । आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल में दाखिल कर दिया ।
0 Comments