Header Ads Widget

Police Sub Inspector of Nagpur Police Department commits suicide by hanging:नागपुर पुलिस विभाग के पुलिस उप निरीक्षक की फांसी लेकर आत्महत्या

Police Sub Inspector of Nagpur Police Department commits suicide by hanging:नागपुर पुलिस विभाग के पुलिस उप निरीक्षक की फांसी लेकर आत्महत्या

नागपुर- शहर के यशोदा नगर पुलिस थाने में कार्यरत 34 वर्षीय पुलिस उप निरीक्षक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारण पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.

मानसिक तनाव के कारण यह घटना होने की जानकारी प्राप्त हुई है. गिट्टी खदान पुलिस थाने की हद में पुलिस वसाहत में यह घटना हुई है. गोपाल गोले पिछले तीन दिनों से कार्यरत थे परंतु वह यशोदा नगर पुलिस थाने में गए नहीं थे इस प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई है. गोपाल गोले की पत्नी पिछले कुछ दिनों से घर पर नहीं थी परंतु पिछले तीन दिनों से पुलिस उप निरीक्षक का फोन बंद आने के कारण उनकी पत्नी को संदेह हुआ था उसके बाद इसकी सूचना परिवार को दी गई और पुलिस थाने में फोन लगाकर जांच की गई तब पुलिस स्टेशन को भी वह नहीं आने की जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद गिट्टी खदान पुलिस थाने के दो पुलिस कर्मचारी पुलिस उप निरीक्षक के घर पहुंचे तो उन्हें घर के पंखे पर वह लटके नजर आए. 
इस घटना के कारण पुलिस महकमा में खलबली मच गई है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Post a Comment

0 Comments

close