Header Ads Widget

Murtizapur Car collides with truck, driver killed, four seriously injured:राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला..!ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Murtizapur Car collides with truck, driver killed, four seriously injured:राष्ट्रीय राजमार्गों पर नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला..!

ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
मुर्तिजापुर-   तालुका के माना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों के रोजाना दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आ रही हैं. लगातार दुर्घटनाओं के कारण पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है, कौन इन बेलगाम वाहन चालकों पर लगाम लगाएगा 
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ५३, मुर्तिजापुर पर मलकापुर माना के बीच गुजरात से वरुड़ जा रही हुंडई ऑरा कार क्रमांक एमएच१८ बीआर ८६०१ सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक से टकरा गई। ३ फरवरी को दोपहर १:३० बजे से २:०० बजे के बीच एमएच १८ बी ६७८३ की टक्कर से ड्राइवर की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में माना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Post a Comment

0 Comments

close