Header Ads Widget

2 killed in truck driver's overtake on Balapur-Patur road:बालापुर-मार्ग पर ट्रक ड्राइवर के ओवरटेक की चक्कर में २ की मौत


2 killed in truck driver's overtake on Balapur-Patur road:बालापुर-मार्ग पर ट्रक ड्राइवर के ओवरटेक की चक्कर में २ की मौत
बालापुर-  बालापुर पातुर मार्ग पर मदरसा ए जमियातुल अरबिया महेदूल इस्लाम मदरसा के समीप एक भिषण सडक हादसा हुआ। जिसमे एक ट्रक चालक ट्रक क्रमांक आर जे ०७ जी बी ७०११ द्वारा ओव्हरटेक के दौरान उक्त मदरसे के मुफ्ती साहब तथा हाफीज साहब को अपनी चपेट मे ले लिया। जिसमे हाफीज साहब की मौके पर ही मौत हो गई तथा मुफ्ती साहब की ईलाज के दौरान जिला सरकारी अस्पताल मे मौत हो गई है। आपको बतादे की,मदरसा ए जमियातुल अरबिया   के सालाना  जलसे के  अवसर पर मदरसा मार्ग की साईड पर साफ सफाई मुफ्ती नसीम अहमद खान तथा हाफीज महमूद खान कर रहे थे इस दौरान यह घटना घटी। जिसमे मौके पर महेमूद खान जब्बार खान  २२ वर्षीय युवक की  मौत हो गई तथा मुफ्ती नसीम अहमद दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी उपचार के दौरान अकोला जिला सरकारी अस्पताल मे मौत हो गई। यह घटना रविवार की शाम ४ बजे के समीप घटी।ट्रक चालक द्वारा लापरवाही के साथ वाहन चलाते हुए ओव्हर टेक करते समय मृतको को अपनी जान गंवानी पडी जिसके चलते आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ  पुलिस थाना बालापुर मे ट्रक क्रमांक आर जे ०७ जी बी ७०११के चालक के खिलाफ धारा २७९,३०४ अ ,३३७,४२७ की भादवी की तहत १८४ एमवी एक्ट अनुसार अपराध  दर्ज किया गया।आगे की जांच बालापुर पुलिस कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments

close