Akola Police took out route march from sensitive areas, District Superintendent of Police led it:अकोला पुलिस ने संवेदनशील इलाकों से निकाला रूट मार्च,जिला पुलिस अधिक्षक ने की अगुवाई
अकोला- शहर सहित जिले में शांति बने रहे इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने अपना पद संभालने के बाद नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना निर्माण करने के लिए विशेष उपक्रम शुरू किए हैं.जिसके तहत शनिवार ३ फरवरी २०२४ को अकोला शहर के संवेदनशील इलाकों से पुलिस का रूट मार्च निकाला गया.
इस रूट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी कुलकर्णी की अगवाई में शहर के संवेदनशील इलाकों से टू व्हीलर और पैदल रूट मार्च निकाला गया. इस रूट मार्च की अगुवाई स्वयं पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने की. पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पुलिस वाहनों का काफिला शहर के प्रमुख मार्गो से निकला. जिसके कारण नागरिकों में कुतुहलता निर्माण हो गई थी.
0 Comments