Header Ads Widget

Akola police on action mode:अकोला पुलिस एक्शन मोड पर, 5 आरोपी 6 महीने के लिए हद्दपार

Akola police on action mode:अकोला पुलिस एक्शन मोड पर, 5 आरोपी 6 महीने के लिए हद्दपार

अकोला- शहर में किसी प्रकार का कानून व्यवस्था संबंधी प्रश्न निर्माण ना होने हेतु तथा विभिन्न प्रकार के अपराध करने वाले अपराधियों को कानून का खौफ रहे इसके लिए पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में प्रतिबंधक उपाय योजना के रूप में शहर के १) रोहीत उर्फ सारंग गजानन  ३२ वर्षीय निवासी भारती प्लॉट, पुराना शहर, अकोला,संतोष जगदीश यादव  २९ वर्षीय रा. पावसाळे ले आउट, कौलखेड,अकोला, ३) ऋषभ विलास रायबोले  २० वर्षीय, रा. आंबेडकर नगर, नये बस स्टैंड के पिछे, अकोला, ४) तुषार उर्फ चिकु आनंद लोंढे २१ वर्षीय रा. शंकर नगर, अकोट फाईल, अकोला, ५) विशाल देवलाल सदांशिव, २१ वर्षीय, रा कपील वस्तु नगर, शिवणी, अकोला इन आरोपियों के खिलाफ दाखिल अपराधों पर स्वरूप देखते हुए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 की कलम 56 (अ)(ब)अनुसार अकोला जिले से हद्दपार करने हेतु उपविभागीय दंडाधिकारी अकोला को प्रस्ताव सोपा गया था इसके अनुरूप उपविभागीय दंडाधिकारी अकोला द्वारा दिए गए आदेश अनुसार उक्त 5 लोगों को 6 महीने के लिए अकोला तथा बालापुर से तड़ीपार किया गया है। अकोला जिला पुलिस  द्वारा कानून व्यवस्था कायम रहने हेतु कार्रवाइयों को ना मानने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करना शुरू है ऐसा इस वक्त बताया गया।

Post a Comment

0 Comments

close