Header Ads Widget

Akola Markaje Ahle Sunnat's demands release of Mufti Salman Azhari Saheb:अकोला मरकजे अहले सुन्नत की मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को रिहा करने की मांग

Akola Markaje Ahle Sunnat's demands release of Mufti Salman Azhari Saheb:अकोला मरकजे अहले सुन्नत की मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को रिहा करने की मांग

जिलाधिकारी मार्फत प्रधानमंत्री गृहमंत्री तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
अकोला-  मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को गुजरात और मुंबई एटीएस की टीम ने फरवरी 2024 को बेवजह गिरफ्तार किया है मुफ्ती सलमान अजहरी साहब पर झुटा इल्ज़ाम लगाया गया है के उन्होंने विशेष समुदाय की भावनाएं आहत की है परंतु उन्हों ने गुजरात के जूनागढ़ में जो शेर पड़ा था उस में उन्हों ने किसी समुदाय के खिलाफ को किसी धर्म के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है। जिसके चलते उन पर लगाए गए आरोपी है बे बुनियाद है उनकी तुरंत रिहाई की जाए इस मांग को लेकर आज जिलाधिकारी मार्फत प्रधानमंत्री गृह मंत्री तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को मरकज जमात पहले सुन्नत बरार अकोला जुलूस ईद मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा ज्ञापन सोपा गया। जिसमें आगे बताए गए की मुफ्ती अजहरी साहब जूनागढ़ की तकरीर में किसी एक समुदाय किसी धर्म के मानने वालों के खिलाफ कोई बात नहीं कही है उन्हें बेवजह महाराष्ट्र और गुजरात एटीएस टीम झूठे केस में फैला रही है।
 गुजरात ATS द्वारा सुप्रिम कोर्ट के नियमों का पालन न करते हुए मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को बिना वॉरंट दिये गिरफतार किया जिस में गुजरात ATS ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 के नियम 41 का उल्लंघन किया है। हम सब भारत सरकार से मांग करते हैं कि मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को तुरंत रिहा किया जाए। इस प्रकार की मांग इस दौरान की गई। ज्ञापन सौंपते समय मुफ्ती आजम बरार मौलाना गुलाम मुस्तफा साहब, जुलूस कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुदाम साहब, हाफिज मकसूद साहब, कच्ची मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद जकरिया समेत अन्य की उपस्थिति थी।

Post a Comment

0 Comments

close