Header Ads Widget

Akola Homeopathic Medical College students and their parents denied the allegations and demanded an impartial investigation:अकोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं उनके पालको ने आरोपो का खंडन किया निष्पक्ष जांच की मांग की

Akola Homeopathic Medical College students and their parents denied the allegations and demanded an impartial investigation:अकोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं उनके पालको ने आरोपो का खंडन किया निष्पक्ष जांच की मांग की

अकोला-अकोला के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में गैदरिंग के समय शिवाजी महाराज का पोवाड़ा को बीच में रुकाने के आरोप का महाविद्यालय के छात्रों और उनके पालकों ने खंडन करते हुए अकोला के एसपी बच्चन सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा जिसमें कहां गया है कि शिवाजी महाराज का किसी प्रकार अपमान नहीं किया गया पोवाडा नहीं रोका गया। पोवाडा खत्म होने के बाद गलत नारेबाजी की वजह से छात्राएं डर के वजह से बाहर निकल गए थे। और अपने आप को डर की वजह से अनसेफ महसूस करने लगे। महाविद्यालय के प्रिंसिपल जयसवाल बाहर आए और छात्रों से बाहर आने की वजह पूछने पर उन्हें भयभीत होने की जरूरत नहीं ऐसा आश्वासन दिया और कॉलेज में आपसी भाईचारा के उद्देश्य से नारे लगाने वालों से माफी मंगवाई। इसके बाद यहां पूरा मैटर हल हो गया था।  निवेदन में आगे कहां गया है कि इस पूरे मामले के वीडियो और एविडेंस भी छात्रों के पास मौजूद है एसपी बच्चन सिंह इस मामले की निष्पक्ष जांच करें। साथ ही बाकी सभी मुस्लिम समुदाय के छात्र महाविद्यालय जाने के लिए डर रहे हैं उन्हें महाविद्यालय में सुरक्षा प्रदान की जाए ऐसी मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments

close