Akola District Superintendent of Police interacted with headmasters of various schools of the district:जिला पुलिस अधिक्षक ने साधा जिले के विभीन्न शाला के मुख्यध्यापकों के साथ संवाद
अकोला-अकोला में शाला और महाविद्यालय के साथ ही निजी कोचिंग क्लासेस के छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना निर्माण करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने छात्रों की सुरक्षा एवं सुरक्षात्मक उपाय योजना विषय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चर्चा सत्र का आयोजन किया. इस अवसर पर अकोला जिले के शालाओं के मुख्य अध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. जिनके साथ पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने संवाद किया. कुछ दिन पहले निजी कोचिंग क्लासेस के एक छात्र की हत्या हुई थी इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में है. कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लोन में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों के साथ चर्चा की थी. उसके बाद शनिवार ३ फरवरी २०२४ को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अकोला जिले के शालाओं के मुख्य अध्यापक के साथ संवाद किया और उनकी समस्या जानी.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि शाला एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और सुरक्षात्मक उपाय योजना को गंभीरता से अमल में लाया जाएगा. जब से जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में बच्चन सिंह ने अपना पदभार संभाला है तब से वह लगातार सुरक्षा एवं सुरक्षात्मक उपाय योजना पर जोर दे रहे हैं. जिसके कारण छात्र-छात्राओं के साथ नागरिकों में भी परिवर्तन देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व मैं घबराहट देखी जा रही है.
0 Comments