Akola accident: Small hathi blows up auto and Pulsar, one dead, three seriously:छोटा हाथी ने ऑटो और पल्सर को उड़ाया एक की मौत तीन गंभीर
अकोला-अकोला के शारदा विद्यालय के सामने मलकापुर के पास छोटा हाथी गाड़ी ने ऑटो और पल्सर को उड़ाया ऑटो में सवार चंद्रकला वामनराव सोनोने ६० साल, मलकापुर रहवासी की मौत हो गई जब के ऑटो ड्राइवर आसिफ खान खिड़की पूरा रहवासी गंभीर रूप से घायल हो गया.
साथ ही पलसर पर सवार पेपर देखकर लौट रहे विद्यार्थी ऋषिकेश सुनील शेलार, रानी संदीप करांडे, दोनों ही कौलखेड़ रहवासी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को स्थानीय नागरिकों की मदद से उपचार के लिए अकोला जिला सरकारी अस्पताल रवाना किया गया जहां हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छोटा हाथी गाड़ी का ड्राइवर नशे में धूत होने की जानकारी मिली है। खदान पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील किंगे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू
0 Comments