Header Ads Widget

23rd Annual Festival celebrated with great enthusiasm at Modern English High School:मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में २३वा वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

23rd Annual Festival celebrated with great enthusiasm at Modern English High School:मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में  २३वा वार्षिक महोत्सव  हर्षोल्लास से मनाया गया

अकोला- लोकहित माइनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल,  गोवर्धन प्लॉट गंगानगर, अकोला में  २३वा वार्षिक महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि , आदरणीय श्रीमती डॉ सुचिता पाटेकर मैडम, शिक्षण अधिकारी माध्यमिक अकोला थी। संस्था की वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आयशा अरब ने पुष्पगुछ और शाल देकर श्रीमती डॉ सुचिता पाटेकर मैडम का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्री एम बी एल अरब ने की प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था की वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आयशा अरब , सैयद इरफान ठेकेदार साहब, डॉ अब्दुल कहार कुरैशी, डॉ सैयद इमरान बुरहान, डॉ मतीन अहमद, डॉ फैजा़न असलम,  डॉ शेख रहमान अकोलावी, सलीम सिद्दीकी, साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर विजय नारखेड, वह अन्य मान्यवर उपस्थित थे । 
ओनर परेड  के साथ सभी मान्यवारों का स्वागत किया गया और  राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
 संस्था द्वारा हर वर्ष द अनसंग हीरो अवार्ड समाज के उन मान्यवारों को दिया जाता है जो मेडिकल फील्ड, सोशल फिल्ड, एजुकेशन फील्ड और विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस वर्ष यह अवार्ड 6 मान्यवारों को दिया गया। स्कूल के सीईओ श्री अज़मत अली देशमुख ने द अनसंग हीरो अवार्ड का संचालन किया। श्री एम बी एल अरब ने  सैयद इरफान साहब (ठेकेदार) , सलीम सिद्दीकी (सोशल वर्कर), डॉ सैयद इमरान  बुरहान (एम.बी.बी.एस, एम.एस. आप्थाल्मालॉजिस्ट), डॉ अब्दुल कहार कुरैशी (बी.डी.एस, एम.डी.एस. ओरल एंड मैक्सिलो फेशियल सर्जन), डॉ फैजा़न असलम (एम.बी.बी.एस, एम.डी. कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ मतीन अहमद (एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी, चेस्ट स्पेशलिस्ट), को द अनसंग अवार्ड देकर सम्मानित किया। तथा अन्य अतिथियों का पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया।
साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में सफल हुए 23 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर श्री विजय नरखेड ने अपने वक्तव्य से छात्रों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया छात्रों ने अपनी विभिन्न कलाकृतियों द्वारा बताया कि हम भारतीय हैं और एकता में बल है। कुछ छात्रों ने फैंसी ड्रेस द्वारा भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर रोशनी डाली । कक्षा चौथी के छात्रों ने अपने एक्ट से पेड़ पौधों के महत्व को समझाया। कक्षा आठवीं और नवी के विद्यार्थियों ने साइंस के उपक्रम दिखाये।
कुछ विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले प्रभाव के बारे में बताया । छात्रों ने  जीवन में माता-पिता के महत्व को समझाया।
कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा चंद्रयान ३ का प्रमोचन समझाया । प्री प्राइमरी और प्राइमरी के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कलाकृतियां प्रस्तुत की
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक तथा अन्य अतिथि उपस्थित थे। सभी मान्यवरों  अतिथियों और अभिभावकों ने मॉडर्न इंग्लिश हाय स्कूल के स्टाफ और छात्रों की खूब प्रशंसा की।
 कार्यक्रम में शिक्षक श्री महेश जंजाळ और  छात्रों द्वारा बनाई गई किताब इंक एंड इमेजिनेशन का प्रमोचन श्रीमती डॉ सुचिता पाटेकर मैडम के हाथों हुआ. श्री महेश जंजाळ ने इंक एंड इमेजिनेशन किताब की एक-एक प्रत सभी मान्यवारों को भेंट की।
स्कूल के सीईओ श्री अज़मत अली देशमुख ने ड्रीम स्कूल के बारे में  व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सीईओ श्री अज़मत अली देशमुख
 मुख्याध्यापिका शबाना आसिफ शेख , इन्चार्ज  शाहीना अंजुम, निखत फरहीन, नवाज शरीफ़ ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक मोहम्मद सलीम , हसन अनस, महेशजंजाळ,,मेहवश सैयद, अतूफा खान, शिरीन अंजुम,मदीहा फातेमा, इबतेसाम मारिया,मीरा ढोकने, अमर जंजाळ, दीपिका साबळे, कौसर खान, अरशीन परवीन, मोहम्मद अजहर , सुमैया निखत, इबतेसाम जवेरिया , मिस्बाह ईरम, परवेज शाह , जितेंद्र दामोदार,सायरा अंजुम, अयूब खान आदी शिक्षक एवं शिक्षेतर कर्मचारियों ने अपना अथक योगदान दिया ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मेहवश सैयद, अतूफा खान कक्षा सातवीं आठवी और नौवीं  के छात्र आशीना इफ्रिन सलमान अहमद खान मारिया खानम अमजमतउल्लाह खान, ज़ैनब फातिमा सिराज ज़वेरी अफीफा फिरदौस वाजिद खान, वाहिब इकबाल वाजिद इकबाल ,अरकान शाह  अजहर शाह ने किया अथवा आभार प्रदर्शन श्री अज़मत अली देशमुख ने किया।

Post a Comment

0 Comments

close