Header Ads Widget

10 students of Akola Municipal Corporation School No. 26 got poisoned:मनपा शाला क्रमांक 26 के 10 छात्र को हुई विषबाधा....खिचड़ी में चुहो के अवशेष निकलने की प्राथमिक जानकारी

10 students of Akola Municipal Corporation School No. 26 got poisoned:मनपा शाला क्रमांक 26 के 10 छात्र को हुई विषबाधा

खिचड़ी में चुहो के अवशेष निकलने की प्राथमिक जानकारी
अकोला- स्थानीय मनपा शाला क्रमांक 26 शिवसेना वसाहत में खिचड़ी खाने के बाद 10 छात्रों की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें तत्काल जिला सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। छात्रों की हालत फिलहाल कंट्रोल में है किंतु छात्रों द्वारा खाई गई खिचड़ी में चुहो के अंश मिलने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है जिसके कारण उन्हें विषबाधा हुई। 
स्थानीय नागरिकों की मांग है कि संबंधित ठेकेदार पर मनपा प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए तथा उसका ठेका रद्द किया जाए। इसी तरह उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि महानगरपालिका की लापरवाही के कारण ही आज 10 छात्रों को विषबाधा हुई है। इस दौरान जिला सरकारी अस्पताल में शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख अश्विन नवले, वंचित बहुजन आघाडी के सामाजिक कार्यकर्ता पराग गांवई यह भी मदद के लिए पहुंचे थे। फिलहाल छात्रो का स्वास्थ्य नियंत्रण में होने की जानकारी मिली है। जिला सरकारी अस्पताल पर उन पर उपचार चल रहा है।


Post a Comment

0 Comments

close