Passenger's life saved due to alertness of Akola GRP police personnel:जीआरपी पुलिस कर्मी की सतर्कता से बची यात्री की जान
अकोला- रविवार की रात 11:40 को अकोला रेलवे थाना प्लेटफार्म क्रमांक एक पर आई हुई काजीपेट पुणे एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 22152 रवाना हो रही थी इस दौरान यात्री कृष्णा गजानन घोडके 25 वर्षीय निवासी संत कबीर नगर अकोट फाइल अकोला यह चलती ट्रेन में बैठने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान उनका पैर ट्रेन पायरियो में से फिसल गया और वह नीचे गिर गए। गाड़ी के नीचे आने वाले ही थे कि, प्रसंगवधान तथा सतर्कता बनाते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी अरुण चव्हान ने समय पर व्यक्ति को ट्रेन के नीचे आने से बचाया।
जिसके कारण यात्री की जान बाल बाल बची पुलिसकर्मी अरुण चौहान द्वारा बड़ी सतर्कता से यात्री की जान बचाने से सभी और उनकी सहाना की जा रही है। इसी तरह रेलवे पुलिस लगातार यात्रियों से आवाहन कर रही है की चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें ट्रेन को पूर्ण रूप से रुकने के बाद ही ट्रेन में चला जाए वरना आप भी हंसी का शिकार हो सकते हैं। हालांकि अकोला शहर में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही है किंतु इस तरह जीआरपी हो या आरपीएफ वह भी सतर्क नजर आती है। इस प्रकार कई यात्रियों की जान बचाने में उन्हें सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस कर्मचारी अरुण चौहान की सतर्कता से आज फिर एक बार एक यात्री की जान जाने से बची है जिसकी सभी और सराहना की जा रही है।
0 Comments