Header Ads Widget

Kachiguda Lalgarh Express stood still for hours due to monkey breaking the electric wire, a major accident was averted:काचीगुड़ा लालगढ़ एक्सप्रेस घंटो तक बंदर द्वारा बिजली का तार टूटने से खड़ी रही,बड़ा हादसा होने से टला

Kachiguda Lalgarh Express stood still for hours due to monkey breaking the electric wire, a major accident was averted:काचीगुड़ा लालगढ़ एक्सप्रेस घंटो तक बंदर द्वारा बिजली का तार टूटने से खड़ी रही,बड़ा हादसा होने से टला

अकोला- पूर्ण से हिंगोली होते हुए वाशीम व अकोला आने वाली गाड़ी क्रमांक 07053 काचीगुड़ा लालगढ़ एक्सप्रेस 2 से 3 घंटे हो चुके हैं। हिंगोली वाशिम  के बीच में खड़ी हुई है यह गाड़ी कनेहर गांव के समीप खड़े होने का सामने आया है।जहां पर अब तक रेलवे कर्मचारी नहीं पहुंचने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 यह गाड़ी को खड़ा करने का कारण एक बंदर द्वारा हाई टेंशन वायर के ऊपर बैठने से केवल टूट गए हैं तथा बंदर की भी मौत हो चुकी है और यह केबल पटरी पर लटका होने के कारण गाड़ी को रोकना पड़ा। गनी मत रही के ट्रेन को समय रहते वहां से गुजर रहे किसानों द्वारा रोक दी गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 
गाड़ी में बैठे यात्रियों का कहना है कि रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल इस समस्या का हल निकालना चाहिए क्योंकि यह गाड़ी बीच में खड़ी होने के कारण नागरिकों के पास  खाने पीने को कुछ नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

close