Header Ads Widget

Akola's new SDPO Satish Kulkarni takes charge:अकोला के नए एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी ने संभाला पदभार

Akola's new SDPO Satish Kulkarni takes charge:अकोला के नए एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी ने संभाला पदभार

अकोला- शहर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दूधगावकर की बदली की गई है उनकी जगह पर सतीश संजयराव कुलकर्णी ने पदभार संभाल लिया है। इस संदर्भ में सरकार के गृह विभाग द्वारा लिखित आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा गृह विभाग के  आदेश के बाद अकोला उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी  द्वारा सुभाष दूधगावकर से अपने उपविभागीय पुलिस अधिकारी शहर विभाग पद का पदभार स्वीकार कर लिया गया है। तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी दूधगावकर उनकी बदली होने के बावजूद भी उनके पद स्थापना के आदेश स्वतंत्र रूप से निकल जाएंगे ऐसा स्पष्ट किया गया है। उसी तरह  अमरावती परिक्षेत्र में अकोला से बदली हुए पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम की पिंपरी चिंचवड में बदली की गई है साथ ही खदान पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे की पदोन्नति होने से वह डिवाएसपी का पदभार संभालेंगे।

Post a Comment

0 Comments

close