Header Ads Widget

Action against 504 vehicles having Tinted Glasses / Black film on four wheelers in Akola district:अकोला जिले में चार पहिया वाहनों पर काली कांच लगाने वाले 504 वाहनों पर कार्रवाई

Action against 504 vehicles having Tinted Glasses / Black film on four wheelers in Akola district:अकोला जिले में चार पहिया वाहनों पर काली कांच लगाने वाले 504 वाहनों पर कार्रवाई

अकोला- जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेश अनुसार शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला एवं पूरे जिले में सभी पुलिस थानों के अंतर्गत काली काच लगाए हुए चार पहिया वाहनों पर कलम 100 (2)/177  मोवाका के अनुसार नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने हेतु पूरे जिले में दिनांक 23 जनवरी से 28 जनवरी के बीच विशेष मुहिम चलाई गई इस मुहिम में शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला एवं जिले के सभी पुलिस स्टेशनों अंतर्गत यातायात का कार्य देखने वाले कर्मचारियों द्वारा काले कांच  लगाए हुए चार पहिया वाहनों पर कलम 100 (2)/177  मोवाका के अनुसार कानूनी करवाई में कुल 506 वाहनों पर की गई  जिसमें 1 लाख 34 हजार जुर्माना लगाया गया। जिसमें से 1 लाख 5 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया नागरिकों को यातायात पुलिस द्वारा आवाहन किया गया है कि वाहन चलाते समय चार पहिया वाहन पर कांच में डार्क काली फिल्म ना लगाई जाए तथा वाहनों के दस्तावेज साथ में रखे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों के पेंडिंग जुर्माना  को तत्काल यातायात पुलिस अथवा शहर यातायात कार्यालय में भरे ऐसी अपील  जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने अकोला वासियों से की है।

Post a Comment

0 Comments

close