75th Republic Day was celebrated Modern English High School Akola:मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में ७५ वा गणतंत्र दिन हर्षोल्लास से मनाया गया
अकोला- लोकहित माइनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल गोवर्धन प्लॉट गंगानगर अकोला में ७५वा गणतंत्र दिन महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डॉ फैजान असलम एम.बी.बी.एस (एम.डी) कार्डियोलॉजिस्ट के हाथों हुआ । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री एम बी एल अरब ,वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आएशा अरब , सीईओ अजमत अली देशमुख उपस्थित थे। मार्च पास्ट से प्रमुख अतिथि तथा सभी मान्यवारों का स्वागत किया गया अथवा पुष्पगुच्छ देकर सभी मान्यवारों का अभिनंदन किया गया । गणतंत्र दिन के अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षक श्री महेश जंजाळ और छात्रों द्वारा बनाई गई किताब इंक एंड इमेजिनेशन का प्रमोचन श्री एम.बी.एल अरब के हाथों हुआ. श्री महेश जंजाळ ने इंक एंड इमेजिनेशन किताब की एक-एक प्रत सभी मान्यवारों को भेंट की। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाकृतीयां पेश की गई. छात्रों द्वारा डंबल ड्रिल और बलून ड्रिल प्रस्तुत की गई । छात्रों ने अपनी कलाकृतियां द्वारा भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी । कुछ छात्रों ने फैंसी ड्रेस द्वारा भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन का वर्णन किया । संस्था अध्यक्ष श्री एम बी एल अरब ने छात्रों को भारत के संविधान के बारे में जानकारी दी।
वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आयशा अरब ने अपने वक्तव्य से छात्रों तथा शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया तथा गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया।इसी तरह स्कूल के सीईओ अजमत अली देशमुख ने भी गणतंत्र दिवस का महत्व बताया तथा भारत के संविधान के बारे में बहुमूल्य मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर मुख्याध्यापिका शबाना आसिफ शेख , इन्चार्ज शाहीना अंजुम, निखत फरहीन, नवाज शरीफ ने अपने वक्तव्य से छात्रों का मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे मोहम्मद सलीम , हसन अनस, अलीज़ा रहमान, , महेशजंजाळ,,मेहवश सैयद, अतूफा खान,मदीहा फातेमा, इबतेसाम मारिया,मीरा ढोकने, अमर जंजाळ, दीपिका साबळे, कौसर खान, अरशीन परवीन, मोहम्मद अजहर ,शिरीन अंजुम, सुमैया निखत, इबतेसाम जवेरिया , परवेज शाह , जितेंद्र दामोदार,सायरा अंजुम, अयूब खान आदी शिक्षक एवं शिक्षेतर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया ।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवी और नौवीं की छात्रा आशीना इफ्रिन सलमान अहमद खान और ज़ैनब फातिमा सिराज ज़वेरी ने किया अथवा आभार प्रदर्शन शिक्षिका अतूफा खान ने किया।
0 Comments