Header Ads Widget

Two killed in ST two wheeler collision: एसटी दुपहिया की भिड़ंत में दो की मौत

Two killed in ST two wheeler collision: एसटी दुपहिया की भिड़ंत में दो की मौत
अकोला- , अकोला से बालापुर हायवे रोड पर आज दोपहर ढाई बजे के दौरान कान्हेरि गवळी फाटा के समिप अकोला से औरंगाबाद कि और जा रही बस नंबर एम एच 20 बी एल 3829 इस एस टी बस को ओव्हर टेक करणे के प्रयास मे उसी रोड से मोटार बाईक पर सवार होकर जा रहे दो युवको के बाईक कि एस टी बस से टक्कर हो जाणे के कारण हुयी दुर्घटना मे दोनो बाईक् सवार युवको कि घटना स्थल पर हि मौत हो गयी , एस टी बस के पहिये के नीचे आ जाणे से एक युवक कि पहिये के नीचे दबकर् जागह पर हि मौत हो गयी तो दुसरा युवक बस से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुआ उसकी भी घटना स्थल पर हि मौत हो गयी , 
इस भीषण दुर्घटना कि खबर मिलते हि कान्हेरि गवळी गाव के लोग घटना स्थल पर जमा हुये बालापुर् पुलिस को खबर दि गयी , पुलिस तात्काल् घटना स्थल पर पहुन्चि बस के नीचे दबे हुये मृतक युवक को क्रेन से बाहर निकाला गया , इस घटना से गुस्साये नागरिकोने इस मार्ग के निर्माण को लेकरं असंतोष व्यक्त करते हुये हायवे रोड पर रास्ता रोको आंदोलन किया जिस कारण इस मार्ग का यातायात् कुछ देर तक बाधित् रहा।
इस दुर्घटना मे दोनो म्रुतको मे गजानन जगदीश पारसकर 25,निवासि पारस व गोले 24, निवासि वाडेगाव ता बालापुर् बताया गया है , दोनो युवक मोटार बाईक से जा रहे थे सामने से उसी मार्ग से औरंगाबाद कि और जा रही एस टी बस को ओव्हर् टेक करणे के प्रयास् मे ये दुर्घटना हुयी है , दोनो म्रुतको के शव पोस्ट मार्तेम् के लिये पुलिस ने अस्पताल् मे भेजे ,बालापुर् पुलिस स्टेशनं मे मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close