Header Ads Widget

चार दिवसीय खाटू श्याम जन्मोत्सव को प्रतिसाद -शुक्रवार को निकलेगी भव्य निशाण यात्रा

चार दिवसीय खाटू श्याम जन्मोत्सव को प्रतिसाद 
-शुक्रवार को निकलेगी भव्य निशाण यात्रा
अकोला--रामदेवबाबा श्यामबाबा सेवा समिती की ओरसे स्थानीय गीता नगर रस्ते के रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर मे बुधवार को चार दिवसीय भव्य खाटू श्याम जन्मोत्सव को भारी प्रतिसाद मिल रहा हैं.बुधवार को सायंकाल मे सभी देवताओ की विविध झाकिया साकार कर आनंदोत्सव मनाया गया.इस झाकी को देखने मंदिर मे भकतो भीड की.श्यामबाबा की पूजा एवं आरती से इस उत्सव का प्रारंभ हुवा.देवताओ की झाकीयो मे कलाकारो ने विविध देवताओ की वेशभूषा साकार कर वातावरण भक्तिमय किया.आज दि 4 नवम्बर को सुबह 8 बजे  खाटू नरेश के जन्मोत्सव निमित्त स्थानीय राणी सती धाम से  खाटू नरेश की विविध झाकियो समेत भव्य निशाण यात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा विविध मार्ग से होते हुये रामदेवबाबा शामबाबा मंदिर मे पहुचकर यहा बडे भक्तिभाव से निशान यात्रा का समापन होगा.इस के पश्चात मंदिर परिसर मे भव्य शृंगार दर्शन उत्सव होगा.रात्री 7 बजे कोलकाता के फुलो से भव्य फुलो की होली खेली जायेगी..दि 5 नवम्बर को साय 7 बजे मंदिर परिसर मे 101 आरती थालीयो से भव्य महाआरती होगी. इस के पश्चात विहंगम शिव तांडव नृत्य उत्सव कलाकारो द्वारा साकार किया जायेगा.इस चार दिवसीय जन्मोत्सव निमित्त मंदिर मे विद्युत् रोशनाई व फुलो की सजावट की गयी हैं.श्यामबाबा की सामूहिक महाआरती व महापूजा की जा रही हैं.इस पावन जन्मोत्सवपर भकतो हेतू महोत्सव मे भव्य प्रवेश द्वार निर्माण कर पहली बार परिसर मे आनंद मेला आयोजित किया गया हैं.महोत्सव मे नित्य सायंकाल को हरियाणा हिसार के  दस लोक कलाकार अपनी नृत्य कला प्रस्तुत कर जल्लोष निर्माण कर रहे हैं.सभी श्याम भकतो ने इस चार दिवसीय खाटू श्याम जन्मोत्सव का बडी संख्या मे लाभ लेने का आवाहन रामदेवबाबा-शामबाबा सेवा समिती समेत खाटू श्याम परिवार, श्याम शृंगार समिती,श्याम मित्र मंडल,विप्र युवा वहिनी,खाटू श्याम निशान पूजक संघ,श्यामबाबा ओल्ड सिटी परिवार ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close