Header Ads Widget

कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा के दर्शन मे उमडी भीड

कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा के दर्शन मे उमडी भीड
अकोला-अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में अग्रसेन की पावन भूमि अग्रोहा शक्तिपीठ से प्रारम्भ हुई "कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ का महानगर के अग्रवाल समाज बंधुओ उत्स्फूर्त स्वागत किया.यह यात्रा मंगलवार को स्थानीय राणी सती धाम मे पहुचते ही वहा अ.भा.अग्रवाल सम्मेलन की स्थानिय इकाई के पदाधिकारी एवं समाज बंधूओ ने कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का दर्शन लेकर आरती एवं अभिषेक मे सहभाग लिया.इस दिव्य दर्शन यात्रा का प्रारंभ विधायक गोपीकिसन बाजोरिया के हाथो एवं राणी सती धाम के अध्यक्ष जगदीश बाछुका की उपस्थिती मे तथा अ.भा.अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश खेतान की अगुवाई मे किया गया.इस समय मान्यवरो की उपस्थिती मे आरती सम्पन्न होकर माता महालक्ष्मी के जयघोष से राणी सती धाम गुंज उठा. यात्रा के माध्यम से अग्रोहा शक्तिपीठ में बनने वाले "कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी जी" के विश्व के पहले एवं विशाल, दिव्य, अलौकिक और भव्य मंदिर निर्माण का प्रचार-प्रसार करना.अग्रोहा शक्तिपीठ में निर्माणाधीन "कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी जी" के भव्य एवं विशाल मंदिर के प्रति देश के अग्रवाल परिवारों को जोड़ना व यात्रा के माध्यम से 1 करोड़ परिवारों से सीधा संपर्क करना एवं देश भर में फैले अग्रवाल समाज को इन 18 रथ यात्राओं के माध्यम से संगठित करना यह यात्रा का उद्देश होने की जानकारी इस समय दी गयी.
इस समय संमेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश खेतान ने उपस्थितो का स्वागत किया. संमेलन की महिला जिलाध्यक्ष अनिता खेतान ने  महिलाओ का स्वागत किया.आभार संमेलन के जिलाध्यक्ष महेंद्र खेतान ने माने.इस समय संमेलन के जिला इकाई के सचिव सचिव प्रा विजय अग्रवाल, आशिष चौधरी, संतोष अग्रवाल,निहार अग्रवाल, गिरीधर अग्रवाल,गोपाल देहलीवला,विनोद अग्रवाल बँक,वसंत सिकरिया,मनीष केडीया,हेमन्त गुप्ता,ललित गुप्ता,सुनील अग्रवाल,अजय अग्रवाल,गोपाल खेतान,गोविंद खेतान,संजय खेतान,अरुण पाडीया, दिनेश अग्रवाल,डॉ सुधीर लोहिया, रतन सिकरिया समेत समाज के मान्यवर वसंत बाछुका,डॉ जुगल चिरानिया, हरीश खेतान,सुभाष बन्सल,गोपाल पसारी,पुरुषोत्तम दालमीलवाले,अनिल पाडीया, राजेश स्टुडंट, शैलेंद्र कागलीवाल,पवन बाछुका,श्रीकिसन अग्रवाल,राजेंद्र पोदार,रमेश खेतान,सुरेश खेतान,कमल अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,विनोद खेतान,सीए विजय गोयनका, हेमंत गुप्ता, दीपक रुहाटीया,नितीन गोयनका, दिलीप अग्रवाल,गणेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,विनोद टोरका,रोशन अग्रवाल, श्रीमती शोभा गोयनका,कृष्णा पाडीया, निर्मला बन्सल,उमा गुप्ता, संतोष खेतान,ममता खेतान,शिला खेतान,उमा बाजोरिया, चंद्रकला अग्रवाल,संध्या पसारी, श्यामलता सोनालावाला,पुष्पा गोयनका, सुनीता अग्रवाल,किरण अग्रवाल,शैला केडीया, सीमा गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, शीतल गोयनका, ज्योती बजाज, शीतल पोदार समेत  बहुसंख्य भक्त उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close