Header Ads Widget

हत्या के अपराध में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, तीन माह से था फरार

हत्या के अपराध में फरार चल रहे  आरोपी को पुलिस ने दबोचा, तीन माह से था फरार
अकोला- शहर में हत्या के अपराध में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इस आरोपी को मूर्तिजापुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अकोला शहर में अपराधिक ग्राम दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अकोला जिले के नए पुलिस अधीक्षक पद की कमान संभालते ही अकोला जिले में चार हत्या सामने आई है। अकोला शहर में लगातार दो हत्या यह ऐसी जगह पर हुई है जहां पर हमेशा रेल चेल रहती है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उपस्थित किया जा रहा है। अपने कार्यों मे पुलिस भी कई कम नहीं पड़ती हुई दिखाई दे रही है। अकोला शहर में हुए दोनों की हत्या के आरोपियों को कुछ घंटों के भीतर पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। हालांकि अकोला शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है। सिविल लाइन पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले न्यू तापड़िया नगर मे 14 अगस्त को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चाकू से वार करते हुए 35 वर्षीय विनोद वामन ठोंबरें इनकी छाती और शरीर पर चाकू से वार करते हूए हत्या की गई थी इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो किया था किंतु मुख्य आरोपी ऋत्विक सुधीर बोरकर  तब से फरार था। अपराधिक गतिविधियों में शामिल रित्विक बोरकर पर एमपीडीए, मकोका समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। विनोद ठोबरे यह हत्या के अपराध में फरार था इस आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आखिर पुलिस के इस प्रयासों को सफलता मिली और कुख्यात आरोपी को मूर्तिजापुर में छुप कर बैठे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने परिसर में जाल बिछाकर शातिर अपराधी को भनक लगने से पहले ही दबोच लिया। हालांकि आरोपी फरार होने की तैयारी में था। पुलिस ने रित्विक बोरकर को उस दौरान अपनी गिरफ्त में लिया। इस अपराधीक प्रवृत्ति के व्यक्ति को अकोला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दूधगांवकर इनके मार्गदर्शन में अकोट फैल पुलिस स्टेशन के थानेदार महेंद्र कदम रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार किशोर शेलके के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन सुशीर, भुषन मोरे, छोटू पवार, संदीप तराले, संजय पांडे, असलम शाह, संतोष चिंचोलकर, इमरान शाह इन्होंने अथक प्रयास किया। विशेष कहा जाए तो इसके पहले भी भरी चौक में हुए विशाल कपले की हत्या के 2 घंटों के भितर गिरफ्तार किया और पुलिस के उसमे सफलता मिली थी।

Post a Comment

0 Comments

close