Header Ads Widget

अग्रवाल समाज के अग्रथॉन को भारी प्रतिसाद

अग्रवाल समाज के अग्रथॉन को भारी प्रतिसाद
अकोला- स्वास्थ के प्रति सजग रहने एवं जनसामान्य को फिटनेस के प्रति सचेत करने आयोजित अग्रवाल समिती के हर मास के अंतिम रविवार को आयोजित अग्रथॉन को भारी प्रतिसाद मिला.इस अग्रथॉन मे महिला, पुरुष, युवा,युवतीयो एवं बच्चे कंपनीने सहभाग लिया. अग्रवाल समिती के अध्यक्ष डॉ जुगल चिरानिया की अगुवाई मे आयोजित इस अग्रथॉन पैदल यात्रा मे प्रमुख अतिथी के रूप मे जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे उपस्थित थे.स्थानीय अग्रसेन भवन से प्रारंभ इस यात्रा को पुलिस अधीक्षक घुगे ने हरी झंडी बताई. 

यह यात्रा हातो मे स्वास्थप्रद स्लोगन के विविध फलक लिये समाज के सेकडो नागरिको समेत अशोक वाटिका चौक,बस स्टैंड  चौक,गाँधी रोड, सिटी  कोतवाली चौक, सरकारी  बगीचा  से होते हुये अग्रसेन भवन पहुचकर वहा इस यात्रा का समापन हुवा.इस समय डॉ जुगल चिरानिया ने स्वास्थपर अपने विचार प्रकट किये.अग्रसेन भवन मे हर महिने के अंतिम रविवार को सुबह 6-30 बजे अग्रथॉन पैदल यात्रा का आयोजन होता हैं.इसमे सभी ने समिल्लीत होने का आवाहन किया गया.

Post a Comment

0 Comments

close