Header Ads Widget

Bharat Jodo Yatra entered Akola district on 16th to protect democracy: लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारत जोडो यात्रा का 16 को अकोला जिले मे प्रवेश

Bharat Jodo Yatra entered Akola district on 16th to protect democracy: लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारत जोडो यात्रा का 16 को अकोला जिले मे प्रवेश

नफरत छोडो ,भारत जोडो मे शामिल होने कि  काँग्रेस नेता अझहर हुसेन कि अपील
अकोला , काँग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व मे देश भर मे चल रही भारत जोडो यात्रा का 16 नवंबर को अकोला जिले के पातुर मे प्रवेश होनेवाला है।पातुर से शेगाव तक 55 कि मि कि इस भारत जोडो यात्रा मे नागरिकोने शामिल होने कि अपील वरिष्ठ काँग्रेस नेता अझहर हुसेन व लक्ष्मणराव तायडे ने पत्रकार परिषद मे कि , प्रदेश काँग्रेस सचिव प्रशांत गावंडे, प्रदेश प्रवक्ता कपिल ढोके इस पत्रकार परिषद मे उपस्थित थे। काँग्रेस नेता अझहर हुसेन ने आगे बताया कि पुरे देश मे राहुल गांधी कि भारत जोडो यात्रा को लोगो का बडा प्रतिसाद मिल रहा है , देश मे कुछ प्रव्रुत्तियो द्वारा जो द्वेष भावना फैलायि जा रही है ऊस नफरत कि भावना को छोड कर देश कि सामाजिक एकता के लिये राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा कर रहे है , महाराष्ट्र मे ये यात्रा 7 नवंबर को नांदेड जिले के देगलुर से प्रवेश करेगी। इस यात्रा मे प्रदेश के सभी काँग्रेस नेता ,पदाधिकारी शामिल होनेवाले है।नांदेड मे राहुल गांधी कि जन सभा होगी।राकापा नेता शरद पवार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, जन आंदोलनकारी नेत्रि मेघा पाटकर इस यात्रा मे नांदेड मे शामिल होगे , भारत जोडो यात्रा 16 नवंबर को अकोला जिले के पातुर से प्रवेश करेगी। , 
पातुर के शाहबाबु हायस्कुल से सुबह 7 बजे राहुल गांधी कि भारत जोडो यात्रा शुरु होगी वहा से दोपहर हिगना फाटा मे विश्राम करके कुपटा के जि प शाळा मे मुक्काम करेगी। बादमे बटवाडी फाटा से निकल कर वाडेगाव से बालापुर के बाहरी सिमा से शेगाव कि ओर प्रयान करेगी। शेगाव मे राहुल गांधी कि जन सभा होगी। ऐसा अझहर हुसेन ने बताया।इस यात्रा मे अकोला जिले से हजारो लोग शामिल होनेवाले है। साथ हि पडोस के अमरावती, नागपूर, वर्धा, व विदर्भ के अन्य जिलो से भी काँग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी इस यात्रा मे अकोला पातूर से जुडने वाले है , इस दौरान अनेक स्वयमसेवि संगठनो ने राहुल गांधी कि भारत जोडो यात्रा मे उनसे मिलने के लिये काँग्रेस कमेटी कि और आवेदन देकर मांग कि है। ऐसा प्रशांत गावंडे ने बताया।राहुल गांधी कि सुरक्षा को देखते हुये एस पी जि कि अनुमती मिलने पर हि उनसे मिला जा सकेगा ऐसा उन्होने बताया। देश मे बढती हुयी महागाई,बेरोजगारी, किसान, मजदुर, व्यापारि आदी के साथ समाज के उपेक्षित वर्ग, अल्पसंख्याक आदिवासी , पिछडा वर्ग इस बडी जनसंख्या के सामने जो चुनौतिया खडी है। उसको प्रधानता से हल करणे के बजाय् प्रधानमंत्री अपने बडे उद्योगपतियो को लाभ पहुचा रहे है। इससे देश कि सामान्य जनता मे बडी बेचैनि फैलि हुयी है। इन सारी समस्याओ को उजागर करणे के लिये व देश मे जाती जाती मे समाज समाज मे जो नफरत का माहोल फैलाया जा रहा है ऊस नफरत को छोड कर भारत जोडणे का काम राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से कर रहे है ऐसा अझहर हुसेन ने बताया, इस ऐतिहासिक भारत जोडो यात्रा मे सभी ने शामिल होणे कि अपील काँग्रेस नेता अझहर हुसेन, लक्ष्मणराव तायडे, प्रशांत गावंडे ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close